बालाकोट की पहली वर्षगांठ पर ट्विटर पर लोगों ने वायुसेना की सराहना की
- बालाकोट की पहली वर्षगांठ पर ट्विटर पर लोगों ने वायुसेना की सराहना की
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। बालाकोट हवाई हमले की बुधवार को पहली वर्षगांठ पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना द्वारा हवाई हमले के दौरान बहादुरी व साहस दिखाने के लिए सलाम किया।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, देश आज बालाकोट एयरस्ट्राइक की पहली वर्षगांठ मना रहा है। यह आतंकवादी कार्रवाई का सफलतापूर्वक मुकाबला था, जिसे निर्भीक वायुसेना के योद्धाओं ने शुरू किया..बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता के साथ देश ने साफ तौर पर आतंकवाद के खिलाफ अपनी मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाया।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, देश बालाकोट एयरस्ट्राइक की पहली वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व व वायु सेना के योद्धाओं के साहस को सलाम किया। नए भारत में हमने स्पष्ट तौर पर आतंकवाद से मातृभूमि की रक्षा के मजबूत इच्छाशक्ति को दिखाया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा, बालाकोट की पहली वर्षगांठ पर वायु सेना के निर्भीक योद्धाओं को सलाम। मोदी सरकार एक साहसिक निर्णय, जिसके तहत भारत के दुश्मनों पर उनके पनाहगाहों में हमला किया गया।
वरिष्ठ नेताओं के अलावा, पूरा सोशल मीडिया भी हमारी वायु सेना के लिए गर्व और प्यार जताता दिखा और उनकी प्रतिक्रिया से सोशल मीडिया भरा दिखा।
एक यूजर ने लिखा, बालाकोट की पहली वर्षगांठ पर वायुसेना के योद्धाओं को सलाम, जिन्होंने सटीकता के साथ हवाई हमला किया। जय हिंद। भारत माता की जय।
एक अन्य यूजर ने लिखा, बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ पर निर्भीक योद्धाओं को सलाम। मोदी सरकार का साहसिक निर्णय जिसके तहत देश के दुश्मनों को उनके पनाहगाहों में मारा गया।
एक पोस्ट में लिखा गया, बीते साल इस दिन बालाकोट एयर स्ट्राइक करने के लिए राष्ट्र हमारी वायु सेना के योद्धाओं को सलाम करता है।
पुलवामा आतंकी हमले के बाद वायु सेना ने 26 फरवरी को तड़के बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया था। पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Created On :   26 Feb 2020 11:30 PM IST