भारी पड़ सकती है कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही

Peoples negligence regarding Corona can be heavy
भारी पड़ सकती है कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा भारी पड़ सकती है कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही
हाईलाइट
  • राजनीतिक-सामाजिक कार्यक्रमों में भीड़ को लेकर मुख्यमंत्री ने चेताया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर चेताया है कि कोरोना काल में शुरु भीड़ भरे आयोजन लोगों की सेहत के लिए भारी पड़ सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए लॉकडाउन में ढील दी गई थी पर कुछ लोग लोगों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन लोगों के हित में नहीं है। 

शनिवार को महानगर के कालिना स्थित मुंबई विश्वविद्यालय परिसर में छोटे बच्चों के लिए बनाए गए कोरोना सेंटर के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अभी हम किसी तरह कोरोना की पहली लहर से उबर रहे हैं। लेकिन दूसरी लहर खत्म होते-होते त्यौहारों की शुरुआत हो गई है। इसलिए हमने पिछले 15 दिनों से पाबंदियों में ढील दी है। लेकिन हमें कोरोना संक्रमण और मृत्यु दर में कमी लाते हुए अपने रोजमर्रा के कामकाज करने हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। राज्य सरकार ने छोटे बच्चों के लिए कोविड टास्कफोर्स गठित की है। इस तरह का टास्कफोर्स बनाने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य है। कालिन के मुंबई विश्वविद्याल परिसर में आईटी पार्क में पांच हजार वर्गफिट में बच्चों के लिए कोविड सेंटर बनाया गया है। यह केंद्र कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए खास तौर से तैयार किया गया है। यहां कोरोना ग्रस्त बच्चों के अलावा उनके अभिभावों के रहने की व्यवस्था की गई है। इस केंद्र में ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस उपलब्ध हैं। 
 
राणे की जन आशीर्वाद यात्रा के खिलाफ अब तक दर्ज हुई 36 एफआईआर 
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शनिवार तक मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 36 एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस ने ये एफआईआर कोरोना माहामारी के नियमों के उलंघन के मामले में दर्ज किए गए हैं।शनिवार को मुंबई पुलिस ने राणे की यात्रा को लेकर 19 और एफआईआर दर्ज किए जिससे इस मामले में दर्ज कुल एफआईआर की संख्या बढ़ कर 36 हो गई है। ताजा एफआईआर मुलुंड, घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप, पंत नगर, खार, साताक्रुज, पवई, एमआईडीसी, साकीनाका, मेघवाडी, गोरेगांव, चारकोप, बोरिवली और एमएचबी पुलिस स्टेशनों में दर्ज किए गए हैं। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने एन एफआईआर को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि पूरे राज्य में राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। सत्ताधारी शिवसेना के कार्यक्रमों में भारी भीड़ देखी गई है। 


           


 

Created On :   21 Aug 2021 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story