दिल्ली में प्रेमिका की हत्या करने वाला शख्स असम में गिरफ्तार
- दिल्ली में प्रेमिका की हत्या करने वाला शख्स असम में गिरफ्तार
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका में करीब 10 दिन पहले अपनी प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए 28 वर्षीय शख्स को असम के डिब्रूगढ़ में पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई। सतीश के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं। आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका दिशु कुमारी की मोबाइल के पासवर्ड लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में हत्या कर दी।
पुलिस ने कहा कि सतीश और दिशु गुरुग्राम के बीपीओ में साथ में काम करते थे। 23 सितंबर को युवती छावला स्थित सतीश के आवास पर गई थी।
द्वारका के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने कहा, सतीश को शक था कि उसकी प्रेमिका उसके अलावा किसी और से बात भी करती है। सतीश ने कॉल डिटेल देखने के लिए दिशु को फोन अनलॉक करने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी और इसी बीच सतीश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बेड के नीचे छिपाकर वह मौके से फरार हो गया।
शव को दो दिन बाद बरामद किया गया, जब पड़ोसियों ने सतीश के घर से बदबू आने की शिकायत पुलिस से की।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   3 Oct 2020 6:31 PM IST