- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Petrol and diesel prices increased again in Delhi And Mumbai
दैनिक भास्कर हिंदी: पेट्रोल 10 और डीजल 9 पैसे महंगा, महाराष्ट्र में 92 रुपए लीटर पर पहुंचा पेट्रोल
हाईलाइट
- फिर बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें।
- पेट्रोल के रेट में 10 पैसे और डीजल में 9 पैसे का इजाफा।
- दिल्ली में पेट्रोल 82.16 रुपये प्रति लीटर हुआ। डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपये प्रति लीटर। डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देशभर में लगातार तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े है। पेट्रोल में 10 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
Petrol at Rs 82.16/litre (increase by Rs 0.10/litre) and diesel at Rs 73.87/litre (increase by Rs 0.9/litre) in Delhi. Petrol at Rs 89.54/litre (increase by Rs 0.10/litre) and diesel at Rs 78.42/litre (increase by Rs 0.9/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/6TSqCtiaw8
— ANI (@ANI) September 18, 2018
मुंबई में पेट्रोल 90 के करीब
मंगलवार को मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के रेट 89.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद डीजल 78.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
महाराष्ट्र में सबसे महंगा पेट्रोल
महाराष्ट्र के करीब 13 शहरों में पेट्रोल के दाम 90 रुपए के पार पहुंच गए हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी जिले में बिक रहा है। पेट्रोल 91.29 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, अंडमान की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल सबसे सस्ते दाम पर मिल रहा है। यहां पेट्रोल की कीमत सिर्फ 70.70 प्रति लीटर हैं।
सोमवार को पेट्रोल के दाम 15 पैसे बढ़े थे
इससे पहले पिछले कई दिनों से लगातार तेल की कीमतें बढ़ रही हैं। सोमवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी। जिसके बाद यहां पेट्रोल 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं डीजल 6 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 78.33 रुपये प्रति लीटर हो गया था। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल का दाम 82.06 रुपये प्रति लीटर था। जबकि डीजल का रेट 73.78 रुपये प्रति लीटर हो गया था।
कर्नाटक सहित कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
वहीं सोमवार को कर्नाटक सरकार ने तेल के दाम में कटौती कर जनता को राहत दी। कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो रुपये की कटौती का ऐलान किया है। कर्नाटक के अलावा राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी तेल सस्ता हुआ है।
पीएम की समीक्षा बैठक के बाद भी नहीं मिली राहत
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की थी। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित कई अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद वित्त मंत्री जेटली ने पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी के संकेतों से साफ इनकार कर दिया था। पेट्रोल-डीजल के दामों को कम किए जाने के सवाल के बाद उन्होंने कहा था, यह एक आंतरिक समीक्षा बैठक थी जिसमें ऐसे किसी विषय पर चर्चा नहीं हुई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तेल की कीमतों में इजाफा, पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 6 पैसे हुआ महंगा
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘मैं मंत्री हूं, मुझे फ्री में मिलता है पेट्रोल-डीजल’ वाले बयान पर आठवले ने दी सफाई
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, मुंबई में पेट्रोल पहुंचा 90 रुपए लीटर
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी के मंत्री बोले- अयोध्या में था बौद्ध मंदिर। पेट्रोल के दाम पर कहा- फर्क नहीं पड़ता
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम: मुंबई में 90 के करीब पहुंचा पेट्रोल, दिल्ली में 81 के पार