9 पैसे बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 84 के करीब पहुंचा, रिकॉर्ड स्तर पर फ्यूल रेट

petrol-diesel price hiked in Sunday, petrol in Delhi 83.49 rupee
9 पैसे बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 84 के करीब पहुंचा, रिकॉर्ड स्तर पर फ्यूल रेट
9 पैसे बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 84 के करीब पहुंचा, रिकॉर्ड स्तर पर फ्यूल रेट
हाईलाइट
  • दिल्ली में 83 रुपए 49 पैसे रुपए प्रति लीटर पेट्रोल
  • मुंबई में 90 रुपए 84 पैसे प्रति लीटर हुआ पेट्रोल
  • रविवार को पेट्रोल में 9 पैसे तो डीजल में बढ़े 16 पैसे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। तेल कंपनियों ने रविवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 83 रुपए 49 पैसे प्रति लीटर हो गई। डीजल की कीमतों में 16 पैसे की वृद्धि हुई, जिसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 74 रुपए 79 पैसे हो गई। मुंबई में पेट्रोल का दाम 90 रुपए 84 पैसे तो डीजल का रेट 79 रुपए 40 पैसे प्रति लीटर हो गया है।

 

 

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी कीमतों में वृद्धि की गई थी। शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे तो डीजल की कीमत में 21 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82 रुपए 40 पैसे तो डीजल की कीमत 74 रुपए 63 पैसे हो गई थी। इसके पहले शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे और डीजल में 18 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 83.22 रुपए तो डीजल के दाम 74.42 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 90 रुपए 57 पैसे तो डीजल की कीमत 79 रुपए 01 पैसे प्रति लीटर हो गई थी।

Created On :   30 Sept 2018 8:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story