1 बाइक पर सवार थे 5 लोग, बेबस पुलिस वाले ने जोड़ लिए हाथ, फोटो वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिसवाला मोटरसाइकिल पर सवार परिवार के सामने बेबस हाथ जोड़े खड़ा है। बेबस होकर हाथ जोड़ना इसलिए कि ड्यूटी के दौरान उसे एक बाइक पर पांच लोग सवार दिखे। वो भी के ही परिवार से। और तो और इनमें से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का है, बेंगलुरु पुलिस में बतौर डीसीपी ट्रैफिक तैनात अभिषेक गोयल ने एक पुलिसवाले की तस्वीर शेयर की है, जिसने एक बाइक पर 5 लोगों के बैठे होने पर उन्हें पास जाकर प्रणाम किया और आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
अभिषेक ने लिखा, "यह अधिकारी और क्या कर सकता था। हमारे पास हमेशा एक सुरक्षित तरीका होता है। आप भी सुरक्षित तरीका चुनें और सेफ रहें।" अभिषेक का यह ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट को अब तक 1700 से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया है और करीब 3100 लोगों ने लाइक किया है।
इंडियन एक्प्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शुभ कुमार ने कहा कि मैंने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता के बारे में एक डेढ़ घंटे का कार्यक्रम पूरा कर लिया था, जिसमें वह व्यक्ति भी मौजूद था। लेकिन जब मैंने उन पांचों को इतने खतरनाक तरीके से सवारी करते देखा तो घबरा गया। दो बच्चे फ्यूल टैंक पर बैठे थे और उनके पैर हैंडलबार में भी फंसे हुए थे। जब मेरा उनसे आमना-सामना हुआ, तो उसने मुझे मुस्कुरा दिया और वह कुछ बड़बड़ाया।
Created On :   10 Oct 2017 9:20 PM IST