मप्र में उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी से मांग रहे पति-पत्नी के साथ वाली तस्वीर

Photo of husband and wife seeking candidate in MP
मप्र में उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी से मांग रहे पति-पत्नी के साथ वाली तस्वीर
मप्र में उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी से मांग रहे पति-पत्नी के साथ वाली तस्वीर
हाईलाइट
  • मप्र में उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी से मांग रहे पति-पत्नी के साथ वाली तस्वीर

भोपाल, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख का भले ही अभी ऐलान न हुआ हो, मगर माहौल गर्माने लगा है और व्यक्तिगत तौर पर छींटाकशी होने लगी है। ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश राजे ने भाजपा की संभावित उम्मीदवार और महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी से पति के साथ वाली फोटो मांग ली, तो इमरती देवी ने भी सुरेश राजे से पत्नी के साथ वाली फोटो जारी करने को कहा।

कंग्रेस ने डबरा विधानसभा क्षेत्र से सुरेश राजे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यहां से भाजपा की संभावित उम्मीदवार इमरती देवी हैं। दोनों को आपस में रिश्तेदार बताया जाता है। सुरेश ने इमरती पर तंज कसते हुए कहा, इमरती देवी अगर मुझे अपना रिश्तेदार बताती हैं तो पहले अपने पति के बारे में बताएं, उनका पति कौन हैं, इमरती देवी कई सालों से राजनीति में हैं, मगर उन्होंने कभी अपने पति के साथ फोटो नहीं खिंचवाई है।

इमरती देवी ने सुरेश राजे के बयान को हल्का बयान करार दिया, साथ ही कहा, सुरेश राजे की अपनी पत्नी के साथ वाली अगर कोई फोटो है, तो मुझे वाट्सएप कर दें।

एसएनपी/एसजीके

Created On :   21 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story