जामिया हिंसा मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी

Photos of 70 suspects released in Jamia violence case
जामिया हिंसा मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी
जामिया हिंसा मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी
हाईलाइट
  • जामिया हिंसा मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने बीते साल 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले में 70 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। इन सभी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशा गया है। जारी की गई तस्वीरों में वे संदिग्ध हैं, जिन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध की आड़ में हिंसा फैलाने का काम किया था।

यह जानकारी बुधवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई। मुख्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इन तमाम संदिग्धों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में मौजूद थीं। इन तस्वीरों को घटना की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अपराध शाखा की एसआईटी ने उजागर किया है।

तस्वीर में दिख रहे संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इनमें से अधिकांश के घर व ठिकाने जांच टीमों ने तलाश लिए हैं। इनमें से अधिकांश संदिग्ध लंबे समय से भूमिगत हैं।

-- आईएएनएस

Created On :   29 Jan 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story