पंजाब के पटियाला में ट्रेनर विमान हादसे का शिकार, पायलट की मौत

Pilot killed in trainer plane crash in Patiala, Punjab
पंजाब के पटियाला में ट्रेनर विमान हादसे का शिकार, पायलट की मौत
पंजाब के पटियाला में ट्रेनर विमान हादसे का शिकार, पायलट की मौत
हाईलाइट
  • पंजाब के पटियाला में ट्रेनर विमान हादसे का शिकार
  • पायलट की मौत

पटियाला, 24 फरवरी (आईएएनएस)। पंजाब के पटियाला शहर में सोमवार को एक ट्रेनर विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एनसीसी का एक कैडेट घायल हो गया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।

एनसीसी कैडेट्स की उड़ान के प्रशिक्षण के लिए सिंगल-इंजन, टू-सीटर विमान का इस्तेमाल किया जाता था।

पटियाला एविएशन क्लब से संबंधित विमान संगरूर-पटियाला रोड पर स्थित क्लब के पास सैन्य क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

दुर्घटना में मारे गए पायलट की पहचान विंग कमांडर जीएस चीमा के रूप में हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया से कहा, कैडेटों को प्रशिक्षित करने के लिए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर चीमा की नियुक्ति एनसीसी में हो रखी थी। घायल कैडेट विपन कुमार यादव यहां के सरकारी मोहिंद्रा कॉलेज का छात्र है।

उन्होंने आगे कहा, हरियाणा के पंचकुला के पास चंडीमंदिर के कमांड अस्पताल में छात्र को स्थानांतरित किया गया है।

Created On :   24 Feb 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story