अगले 5 सालों में रेलवे निकालेगा 10 लाख नौकरियां: पीयूष गोयल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अगले पांच साल में 10 लाख नौकरियां निकाल सकती है। रेलवे ने इसके लिए अगले पांच सालों में 150 अरब डॉलर यानि कि 9.73 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश की योजना बनाने की तैयारी शुरू की है। रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ये बात एक प्रोग्राम में कही।
उन्होंने बताया कि हम रेलवे को नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार लोगों को आरामदायक और सुरक्षित सफर कराने का उद्देश्य रखती है, और निवेश से इसी सोच को साकार करने में और मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय ट्रैक के इलेक्ट्रीफिकेशन के काम को 4 सालों में पूरा कर लेना चाहती है, हालांकि इस काम को करने के लिए 10 साल का समय था। बता दें कि अगर ट्रैक के इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा हो जाता है तो फ्यूल बिल में एक साल में करीब 10 हजार करोड़ रुपए की बचत की जा सकेगी। इससे रेलवे में हुए घाटों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि पिछले दिनों कई रेल हादसे हुए, जिनकी जिम्मेदारी लेते हुए सुरेश प्रभु ने इस्तीफा भी दिया। अगस्त में पीयूष गोयल ने काम संभाला है। जिसके बाद उन्हें भी एक दो रेल हादसों को लेकर लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा। पिछले दिनों रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा अहम है। रेलवे ट्रैक्स के रख-रखाव और अधुनिकीकरण के लिए वे जल्द ही ग्लोबल टेंडर्स मंगाएंगे।
गोयल ने कहा कि वह रेलवे को ‘नई दिशा’ देने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अगले पांच साल में रेलवे सेक्टर में दस लाख नए रोजगार होंगे। बुनियादी ढांचे पर काम करने से स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने में भी मदद मिल सकती है। 2015 में पूर्व रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने भी कहा था, कि रेलवे को अगले पांच सालों में 8.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की आवश्यकता है। उन्होंने इसके लिए विदेशी निवेशकों को निमंत्रण दिया था।
Created On :   29 Oct 2017 9:49 PM IST