तीन देशों की यात्रा के बाद पीएम मोदी लौटे भारत
- पीएम मोदी ने उन तीन राष्ट्रों इंडोनेशिया
- मलेशिया और सिंगापुर का दौरा किया जो दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों (ASEAN) की एसोसिएशन का हिस्सा हैं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया
- मलेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद शनिवार शाम भारत लौट आए।
- पीएम की इस यात्रा के समापन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी में गति प्
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर की पांच दिवसीय विदेश यात्रा के बाद शनिवार शाम भारत लौट आए। पीएम मोदी ने उन तीन राष्ट्रों इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर का दौरा किया जो दक्षिणपूर्व एशियाई राष्ट्रों (ASEAN) की एसोसिएशन का हिस्सा हैं। पीएम की इस यात्रा के समापन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा ने एक्ट ईस्ट पॉलिसी में गति प्रदान की है।
#WATCH: PM Narendra Modi arrives in India after concluding his three nation visit to Indonesia, Malaysia and Singapore. pic.twitter.com/CVNsjR71qS
— ANI (@ANI) June 2, 2018
इंडोनेशिया में 15 MoUs पर हस्ताक्षर
बता दें कि मोदी अपने पहले पड़ाव में इंडोनेशिया पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जोको विदोदो से जकार्ता के मर्डेका पैलेस में मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि इंडो-पसिफिक रीजन के विकास के लिए दोनों देशों के विजन एक जैसे हैं। दोनों देशों ने 15 MoUs पर हस्ताक्षर भी किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया की पहली यात्रा की शुरुआत शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की थी। इसके बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ पीएम मोदी ने साझा बयान दिया जिसमें आतंकवाद का मुद्दा उठाया गया।
मलेशिया के पीएम डॉ. महातिर मोहम्मद से मुलाकात
इंडोनेशिया के बाद पीएम मोदी मलेशिया पहुंचे। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से 30 किमी दूर स्थित पुत्रजया में उन्होंने मलेशियाई पीएम डॉ. महातिर मोहम्मद से मुलाकात की। यहां पर पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. महातिर मोहम्मद से मुलाकात की खुशी हुई, उन्होंने गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया, इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। भारत-मलेशिया संबंधों को मजबूत बनाने के लिए हमारे पास उत्पादक चर्चाएं थीं।
सिंगापुर में अमेरिकी रक्षा मंत्री से मुलाकात
पीएम मोदी मलेशिया के बाद सिंगापुर के लिए रवाना हुए। सिंगापुर पहुंच कर उन्होंने फुलर्टन होटल के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। क्लिफर्ड पियर में महात्मा गांधी के नाम की पट्टिका का अनावरण भी पीएम मोदी ने किया। सिंगापुर में शांगरी-ला वार्ता को भी पीएम ने संबोधित किया। पीएम ने कहा, अगर भारत और चीन एक दूसरे के हितों के प्रति संवेदनशील हो जाएं और एक साथ मिलकर काम करें तो ऐसे में एशिया और विश्व का बेहतर भविष्य हो सकता है। पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से भी मुलाकात की।
Created On :   2 Jun 2018 9:09 PM IST