तेजप्रताप की धमकी को लेकर पीएम मोदी और सुशील मोदी के बीच हुई ये मजेदार बात

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात में लगातार छठी बार चुनाव जीतने के बाद विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री और नितिन पटेल ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
दरअसल शपथग्रहण समारोह में जब मंच पर आसीन लोगों से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और रविशंकर प्रसाद से हाथ मिलाने के बाद सुशील मोदी के पास पहुंचे, तो उन्होंने बेटे की शादी को लेकर बातचीत की। सुशील मोदी ने मंच पर हुए इस बातचीत को लेकर ट्वीट किया, इसमें उन्होंने लिखा, "पीएम ने पूछा कि तेज प्रताप की धमकी के बावजूद बेटे की शादी बढ़िया से हो गई न?"
बता दें कि तीन दिसंबर को सुशील मोदी के बेटे उत्कर्ष की शादी थी। जिसका आयोजन पटना में किया जाना था। इसी को लेकर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने एक सभा को संबोधित करते हुए सुशील मोदी को धमकी दी थी। उन्होंने 22 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, "हम डरते नहीं हैं। हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मैं उनके (सुशील मोदी) घर में घुसकर मारूंगा। अगर मैं उनके बेटे की शादी में जाता हूं तो उनकी पोल खोलकर रख दूंगा।"
तेज प्रताप ने कहा था कि सुशील मोदी ने फोन पर बेटे की शादी का निमंत्रण दिया है। यह हमारे परिवार को शादी में बुलाकर बेइज्जती करने के लिए है। तेज प्रताप ने कहा था हम वहीं सभा करेंगे और शादी में तोड़फोड़ करेंगे। घर में घुसकर मारेंगे।
हालांकि बाद में तेजप्रताप के सुर बदल गए। अपने पिता लालू यादव से डांट मिलने के बाद उन्होंने कहा, "मैं अपराधी या आतंकवादी नहीं हूं। जनसभा में मैंने जो कहा उसे सुशील मोदी को अक्षरशः नहीं लेना चाहिए। उन्हें बिना किसी चिंता या भय के शादी का आयोजन कराना चाहिए।" सुशील मोदी ने अपने बेटे की शादी में कोई भी तामझाम नहीं करने का ऐलान किया था।
Created On :   26 Dec 2017 7:55 PM IST