सबरीमाला मामले पर लेफ्ट का स्टैंड शर्मनाक, ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ है कांग्रेस- पीएम मोदी
- पीएम ने कहा कि कम्युनिस्टों ने कभी भी भारतीय इतिहास और उसकी संस्कृति का सम्मान नहीं किया है।
- पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल दौरे पर कोल्लम पहुंचे।
डिजिटल डेस्क, कोल्लम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल दौरे पर कोल्लम पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए लेफ्ट और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष और केरल के वर्तमान सीएम पीनारी विजयन ने जिस प्रकार सबरीमाला मामले को डील किया है, वह बेहद ही शर्मनाक है। पीएम ने कहा कि कम्युनिस्टों ने कभी भी भारतीय इतिहास और उसकी संस्कृति का सम्मान नहीं किया है। पीएम ने कहा कि NDA ट्रिपल तलाक को बंद करने को लेकर संसद में बिल पास करना चाहती है, लेकिन कांग्रेस और कम्युनिस्ट उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं।
PM in Kerala: The conduct of Kerala LDF govt on Sabarimala issue will go down in history as one of the most shameful behaviour by any party govt. We knew that communists do not respect Indian history, culture and spirituality but nobody imagined that they will have such hatred. pic.twitter.com/rlQtRbVyMI
— ANI (@ANI) January 15, 2019
कोल्लम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, सबरीमाला पर लेफ्ट पार्टियों का स्टैंड काफी शर्मनाक था। हमें पता है कि LDF वाले भारत से नफरत करते हैं, लेकिन इस कदर नफरत करते हैं, इसका बिलकुल अंदाजा नहीं था। यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट UDF भी वैसे ही हैं। कांग्रेस सबरीमाला पर संसद में कुछ और बोलती है और पथानामथित्ता मे कुछ और कहती है। जबकि बीजेपी का स्टैंड हमेशा से साफ रहा है और हम उसी पर काम भी करते हैं। लेफ्ट और कांग्रेस लिंग समानता और सोशल जस्टिस को लेकर काफी बातें करती है, लेकिन उनका एक्शन इसके बिलकुल विपरीत होता है। UDF और LDF एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। यह बस नाम से ही अलग हैं। जबकि घोटाले और जातिवाद और दंगा फैलाने में यह बिलकुल बराबर के भागीदार हैं। यह केरल के आम लोगों को ठग रहे हैं।
PM Modi in Kerala: Left and Congress make tall claims about respect to gender justice and social justice but their actions are exactly the opposite.NDA Government has been working towards abolishing Triple Talaq. Who is opposing us on this? Communists and the Congress pic.twitter.com/hzIrBzS65K
— ANI (@ANI) January 15, 2019
पीएम मोदी ने कहा, चार साल पहले किसने सोचा था कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बन जाएगी। हमने चार सालों मे यह कर दिखाया। किसने सोचा था कि भारत ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में ऊपर के रैंक में आ जाएगा। बीते चार साल में हम 142वें रैंक से 77वें रैंक पर पहुंच गए हैं। इसमें भी हमारा देश सबसे तेजी से बढ़ा है। 2014 में जब NDA की सरकार बनी थी, तो केवल 56 प्रतिशत गांव रोड से कनेक्ट थे, लेकिन आज 90 प्रतिशत गांव रोड से जुड़े हुए हैं। मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही 100 प्रतिशत तक भी पहुंच जाएंगे। हमने प्रगति नाम की स्कीम लॉन्च की, जिससे भारत में चल रहे प्रोजेक्ट्स को और तेजी मिलेगी। कुछ दिनों पहले हमारी सरकार ने एक ऐतिहासिक कानून पारित किया। जिसमें सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10% कोटा दिया जाएगा। हम मानते हैं कि प्रत्येक भारतीय, चाहे वह किसी भी जाति, पंथ या समुदाय का हो, समान अवसर का हकदार है।
PM Modi in Kollam, Kerala: A few days ago, our Government had the historic opportunity to pass a legislation that gives 10% quota to poor people from the general category. We believe that every Indian, irrespective of caste, creed or community deserves equal opportunity. pic.twitter.com/OVNPP01ssc
— ANI (@ANI) January 15, 2019
पीएम ने कहा, समुद्र किनारे होने के कारण केरल सांस्कृतिक रूप से काफी धनी है। यहां के लोग काफी मेहनती हैं। यहां के लोगों ने यह दर्शाया है कि कड़ी मेहनत करोगे, तो कुछ भी असंभव नहीं है। यहां शक्ति और भक्ति दोनों का समावेश है। इससे पहले पीएम ओडिशा दौरे पर भी गए थे। पीएम ने वहां कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने बौध जिले में नीलमाधव और सिद्धेश्वर मंदिर के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम ने ओडिशा में बलांगीर-बिछुपाली मार्ग पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। वहीं पीएम नक्सली हमले में जान गंवाने वाले दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना भी दी।
Prime Minister Narendra Modi met the parents of Doordarshan cameraman Achutyanand Sahu, in Odisha"s Balangir today. Sahu was killed in a naxal attack in Chhattisgarh"s Dantewada on 30 October 2018. pic.twitter.com/BdAeO3a70d
— ANI (@ANI) January 15, 2019
Created On :   15 Jan 2019 7:22 PM IST