बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- विपक्ष के झूठे आरोपों को बेनकाब करें

PM Modi interacts with BJP booth workers through NaMo app
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- विपक्ष के झूठे आरोपों को बेनकाब करें
बीजेपी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी- विपक्ष के झूठे आरोपों को बेनकाब करें
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने टीकमगढ़
  • सीकर
  • कोटा और बुलंदशहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क साधा
  • 'मेरा बूथ
  • सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र सौंपे
  • पीएम मोदी ने शनिवार को नमो एप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शनिवार को नमो एप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की। "मेरा बूथ, सबसे मजबूत" कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी ने टीकमगढ़, सीकर, कोटा और बुलंदशहर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क साधा। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा केन्द्र सरकार के ऊपर लगाए जा रहे झूठे आरोपों को बेनकाब करना है। पीएम ने कहा, "कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं। जब भी मुंह खोलते हैं, धड़-धड़ AK-47 की तरह झूठ ही निकलना शुरू हो जाता है। ऐसे में आपको विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब करना है।"

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं और सरकार की योजनाओं को जनता को बताने के लिए भी कहा। पीएम मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के मंत्र भी सौंपे।

यह बोले पीएम मोदी

  • दीपावली के अवसर पर हमारे हर कार्यकर्ता का संकल्प होना चाहिए - "मेरा बूथ, सबसे मजबूत"
  • भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के मन में ये जिज्ञासा रहनी चाहिए कि देश के लिए जो अच्छा हो रहा है अच्छी ख़बरें आ रहीं है उसको जानें और बार-बार उसको दोहराएं। 
  • यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि #EaseOfDoingBusiness में हमारे देश की रैंकिंग एक वर्ष में 100 से ऊपर चढ़कर 77वें नंबर पर आ गई है। यह #TeamIndia की वजह से संभव हुआ है। एक राष्ट्र के रूप में यह हमारी मजबूत होती अर्थव्यवस्था और तेज प्रगति का परिचायक है।
  • अब एक Virtuous Cycle की शुरुआत हुई है, Potential → Performance → Progress और फिर Higher Potential → Better Performance → More Progress
  • छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है, जो शुरू से ही विविधता का अनुपम सौंदर्य बिखेरता रहा है। ये एक प्राचीन भूमि है जिसका अपना समृद्ध इतिहास है। लेकिन एक राज्य के  रूप में ये अभी-अभी 18 साल का हुआ है। 
  • 18 साल का युवा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के दामन में उपलब्धियों की अनगिनत कहानियां हैं और इसी मज़बूत नीव के बल पर विकास की नई ऊँचाइयो को छूने में समर्थ है।
  • साल 2016 में छत्तीसगढ़ को देश का पहला ‘Power-Cuts Free’ राज्य होने का गौरव हासिल हुआ। इस राज्य को भारत के ‘Power Hub‘ के रूप में पहचान मिल चुकी है।
  • एक नौजवान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए क्या चाहिए होता है? Stability और Opportunity, भाजपा उसे ये दोनों ही उपलब्ध कराने में सक्षम है। छत्तीसगढ़ में रमन सिंह जी के नेतृत्व में हुए अभूतपूर्व कामकाज ने इसे सिद्ध कर दिखाया है।
  • भाजपा का ये सौभाग्य है कि हमारे पास करोड़ों की संख्या में मेहनतकश, समर्पित, निस्वार्थ काम करने वाले कार्यकर्ता हैं जिन्होंने अपने खून पसीने से इस पार्टी को सींचा है।
  • विपक्ष झूठ पर झूठ फैलाने में लगा है। जनता को गुमराह करने में जुटा है। कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह है। जब भी मुँह खोलते है -धड़ -धड़ झूठ निकलना शुरू हो जाता है।
  • एक कार्यकर्ता होने के नाते हमें जानकारियों के विषय में Updated भी रहना चाहिए। विषयों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
  • 2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ 5 जलमार्ग थे, और उनमें से भी एक ही थोड़ा-बहुत ऑपरेशनल था। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि सिर्फ चार साल के भीतर ही हमारी सरकार ने देश में 100 से अधिक नेशनल वॉटरवेज की पहचान करके उन्हें विकसित करने का काम शुरू किया है।
  • चाहे गरीब हो, शोषित हो, वंचित हो, आदिवासी हो या फिर माताएं-बहनें हो, हमारा लक्ष्य तब तक काम करते रहना है, जब तक कि अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ न पहुंच जाए।
  • गरीबों को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके दीर्घकालिक और प्रगतिशील विकास के लिए हम कुछ सिद्धांतो पर काम कर रहे हैं।
  • हमारी भाजपा सरकारों का विजन है कि हम जो भी करें, समग्रता में करें। हमारी सोच और हमारे काम का तरीका टुकड़े-टुकड़े में नहीं, चीज़ों को पूर्णता से करना है। हमने देश में एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए जो भी कदम उठाए हैं, उसमें इसी विचार का प्रवाह है।
  • सरकारी कंपनियों के लिए ये अनिवार्य कर दिया है कि वे अपनी जरूरत की 25 प्रतिशत चीजें MSME सेक्टर से खरीदें। जिसमें से अब करीब 3% खरीद महिलाओं के स्वामित्व वाले MSME से ही किया जाना है।
  • इंस्पेक्टर राज खत्म करने के लिए हमने यह सुनिश्चित किया गया है कि अब कोई भी अधिकारी किसी MSMEs को अनुचित तरीके से टारगेट न कर पाए। इसके लिए कौन सा इंस्पेक्टर किस कंपनी में जाएगा, इसका फैसला अब कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से होगा, वो भी Random Allotment के जरिए।
  • सभी कंपनियों के लिए GeM प्लेटफॉर्म से जुड़ना अनिवार्य कर दिया है, जहां से सरकारी दफ्तर अपनी जरूरतों का सामान ऑनलाइन खरीद सकते हैं। इसका सबसे अधिक लाभ छोटे कारोबारियों को मिल रहा है, जिनके पास अब बड़े कारोबारियों के बराबर ही समान अवसर उपलब्ध है।
     

Created On :   3 Nov 2018 7:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story