'PM मोदी न्यू इंडिया के न्यू सैंटा है'

PM Modi is New Santa For New India, Says Ananth Kumar
'PM मोदी न्यू इंडिया के न्यू सैंटा है'
'PM मोदी न्यू इंडिया के न्यू सैंटा है'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्यू इंडिया का सैंटा क्लॉस बताया है। अनंत कुमार का कहना है कि पीएम न्यू इंडिया के लिए लगातार अच्छी खबरे ला रहे है। उन्होंने मोदी की तुलना सैंटा से की है।

 

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि "नमो नए सैंटा हैं जो नए भारत के लिए नई गु़ड न्यूज लाते हैं। बीते साढ़े तीन सालों में उन्होंने देश और जनता के लिए बहुत मेहनत की है।" 

 

इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को सैंटा से जोड़ा था, लेकिन उन्हें गिफ्ट देने वाले के बजाय पैसा चुराने वाला बताया था। मनीष तिवारी ने ट्वीट कर लिखा था कि इस वक्त पूरी दुनिया में सफेद दाढ़ी वाला एक बूढ़ा आदमी चिमनी के जरिए आपके घर में घुसकर आपके सॉक्स में पैसे रखकर चला जाता है। लेकिन  भारत में एक पकी दाढ़ी वाला बूढ़ा व्यक्ति टीवी के जरिए आपके घरों में घुसता है और जेबों-अलमारियों-लॉकरों को साफ कर जाता है और आपके पास रह जाती हैं सिर्फ आपकी जुराबें। 

 

Created On :   27 Dec 2017 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story