कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा, देश की सेवा करने वाले जवानों के हम हमेशा आभारी
- 26 जुलाई 1999 की लड़ाई में पाकिस्तान की सेना को भारत ने युद्ध में हराया था।
- प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शहीद जवानों को याद किया।
- शांति में बाधा डालने की कोशिश करने वालों को सेना ने सबक सिखाया।
डिजिटल डेस्क. नई दिल्ली। कारगिल विजय दिवस पर देशभर में नेताओं के साथ ही सैन्य जवानों और उनके परिजनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ऑपरेशन विजय के समय देश की सेवा करने वाले सभी सैनिकों का देश आभारी है। हम उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान देकर सुनिश्चित किया कि भारत की सुरक्षा में कोई आंच न आए। देश उन सपूतों को कभी नहीं भूलेगा, जिन्होंने शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों को सबक सिखाया। बता दें कि 26 जुलाई 1999 की लड़ाई में पाकिस्तानी सेना को धूल चटाने पर भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस लड़ाई में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे।
On #KargilVijayDiwas, a grateful nation pays homage to all those who served the nation during Operation Vijay. Our brave soldiers ensured that India remains protected and gave a befitting answer to those who tried to vitiate the atmosphere of peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2018
द्रास वॉर मेमोरियल में कारगिल विजय दिवस पर वीर सपूतों को याद किया गया।
#WATCH Live from JK: 19th Kargil Vijay Diwas celebrations at Dras War Memorial https://t.co/DxDk2WZijK
— ANI (@ANI) July 26, 2018
शहीद जवानों के परिजनों ने द्रास वॉर मेमोरियल में श्रद्धाजंलि दी।
#KargilVijayDiwas: Armed Forces personnel and families of soldiers who lost their lives in 1999 Kargil War pay tribute at Dras War Memorial. pic.twitter.com/NX7m0KxNLD
— ANI (@ANI) July 26, 2018
आर्मी के नॉर्दर्न कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रनवीर सिंह ने 1999 कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को द्रास वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि दी।
#JammuAndKashmir: Northern Army commander Lt Gen Ranbir Singh pays tribute to the soldiers who lost their lives during 1999 Kargil War, at Dras War Memorial. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/dQ348PKph2
— ANI (@ANI) July 26, 2018
अमर जवान ज्योति दिल्ली में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा और एयरफोर्स प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ ने भी शहीद जवानों को याद किया।
#WATCH Defence Minister Nirmala Sitharaman, Chief of the Army Staff General Bipin Rawat, Chief of the Naval Staff Admiral Sunil Lanba and Chief of the Air Staff Air Chief Marshal Birender Singh Dhanoa pay tribute at Amar Jawan Jyoti in Delhi on #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/kRdDiUOYlh
— ANI (@ANI) July 26, 2018
युवाओं को आर्मी में आने के लिए प्रेरित करने सेना के जवानों ने बेंगलूरू से कारगिल तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली और कारगिल में शहीद जवानों को याद किया।
#JammuAndKashmir: Army jawans reach Kargil on motorcycles riding from Bengaluru to pay tribute to the soldiers who lost their lives in the Kargil war and to encourage young generation to join army. #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/Sz6zdzUHTc
— ANI (@ANI) July 25, 2018
Created On :   26 July 2018 11:54 AM IST