- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi on tour of Varanasi, he will celebrate his 68th Birthday in Kashi
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी का 68 वां जन्मदिन, 600 करोड़ की योजनाओं का देंगे गिफ्ट
हाईलाइट
- पीएम मोदी सोमवार से वाराणसी के दौरे पर
- काशी में मनाएंगे 68 वां जन्मदिन
- देर रात करेंगे अधिकारियों से चर्चा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 68 वां जन्मदिन वाराणसी में मना रहे हैं। इस दौरान पीएम 19 घंटे वाराणसी में रहेंगे। वो शाम पांच बजे नरउर गांव जाएंगे और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 7 डीएलडब्लू गेस्ट हाउस में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनके द्वारा सहायतित बच्चों से संवाद करेंगे। अपने वाराणसी दौरे के दौरान मोदी 600 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
उत्तर प्रदेश प्रशासन ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीएम के शहर आगमन से लेकर दिनभर के कार्यक्रम और रात्रि विश्राम तक की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्थानीय कलेक्टर सुरेंद्र सिंह ने पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सभी विभाग के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां भी सौंप दी हैं।
Prime Minister Narendra Modi to visit to Varanasi, on September 17 and 18. On Sept 18, he will inaugurate or lay the Foundation Stone for various development projects, cumulatively worth more than Rs. 500 crore. (file pic) pic.twitter.com/zfzxk0OT5Y
— ANI (@ANI) September 16, 2018
शाम को पहुंचेंगे मोदी
पीएम मोदी आज शाम को वाराणसी पहुंचेंगे और डीरेका मे रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद रोहनिया इलाके के प्राथमिक विद्यालय नरउर पहुंचेंगे और यहां पर बच्चों के साथ बातचीत करेंगे, मोदी अपना 68 वां जन्मदिन भी यहीं मनाएंगे। पीएम मोदी बीएचयू और काशी विद्यापीठ के ऐसे छात्रों से भी बातचीत करेंगे जो कूड़ा प्रबंधन को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं।
देर रात करेंगे अधिकारियों से चर्चा
पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान देर रात प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर शहर में हुए विकास कार्यों के साथ सरकार की योजनाओं के संचालन के बारे में जानकारी लेंगे। दौरे के दूसरे दिन 18 सितंबर को विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे इसके बाद वो जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
22 सितंबर से ओडिशा दौरा
पीएम मोदी यूपी दौरे के बाद 22 सितंबर से ओडिशा के दौरे पर जाने वाले हैं। इस साल के आखिर में देश के बड़े राज्यों मे चुनाव हैं तो वहीं अगले साल आम चुनाव भी हैं, इस लिहाज से पीएम मोदी के इन दौरों को खास माना जा रहा है। एक दिवसीय ओडिशा दौरे के दौरान पीएम मोदी दो महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में तालचेर में खाद कारखाने के शिलान्यास कार्यक्रम के साथ झारसुगुड़ा एयरपोर्ट का उद्घाटन समारोह शामिल है।
Prime Minister Narendra Modi will visit Odisha on September 22 to hold two rallies and launch various projects, Union Minister Dharmendra Pradhan said
Read @ANI Story | https://t.co/duQZ8w0WZL pic.twitter.com/GxpIq1SbS8
— ANI Digital (@ani_digital) September 16, 2018
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने दी जानकारी
पीएम मोदी के दौरे की जानकारी देते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बताया कि तालचेर खाद कारखाना में खाद के साथ वैज्ञानिकों के शोध के आधार पर कोयला से गैस और अमोनिया एवं यूरिया का भी उत्पादन होगा। इस कारखाने को सरकार ने 3 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर नजर
पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर 20 पुलिस अधीक्षक और 30 एडिशनल एसपी तैनात रहेंगे। इसके अलावा करीब 600 डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी इस काम में जुटेंगे. थानाध्यक्ष समेत हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 4000 पुलिसकर्मी इस पूरी सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात होंगे। महिला कांस्टेबल सहित ढाई हजार होमगार्ड भी तैनात रहेंगे।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल: राहुल गांधी को पोस्टर में बताया शिवभक्त, भाजपा ने कहा सियासी हथकंडा
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी के मंत्री बोले- अयोध्या में था बौद्ध मंदिर। पेट्रोल के दाम पर कहा- फर्क नहीं पड़ता
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, CBI पर भी उठाए सवाल
दैनिक भास्कर हिंदी: इस बड़े राज्य में राहुल ने मोदी को लोकप्रियता में पछाड़ा, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी घोषित
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश में प्रचार का आगाज करेंगे राहुल गांधी, 17 को भोपाल में 12 KM लंबा रोड शो