'मिसाइल मैन' की पुण्य तिथि पर बोले पीएम- रामेश्वरम ने देश को 'कलाम' जैसा बेटा दिया

pm modi reaches tamil nadu to inaugurate memorial of former president dr apj abdul kalam
'मिसाइल मैन' की पुण्य तिथि पर बोले पीएम- रामेश्वरम ने देश को 'कलाम' जैसा बेटा दिया
'मिसाइल मैन' की पुण्य तिथि पर बोले पीएम- रामेश्वरम ने देश को 'कलाम' जैसा बेटा दिया

डिजिटल डेस्क,चेन्नई। 'मिसाइल मैन' के नाम से विख्यात देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिनाडु पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने रामेश्वरम में कलाम साहब की स्मृति में बने एक मेमोरियल का उद्घाटन किया। साथ ही उनके स्टैच्यू का भी अनावरण किया है। पीएमओ से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार एपीजे अब्दुल कलाम स्मारक का डिजाइन और इसका निर्माण पी करमबू में डीआरडीओ ने किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं रामेश्वरम की धरती पर खड़ा हूं। मैं उस जमीन पर हूं, जो अध्यात्म का केंद्र है। यह वह धार्मिक जमीन है, जिसने देश को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जैसा बेटा दिया।

उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम युवाओं के लिए प्रेरणा का श्रोत हैं। मैं देखता हूं आज का युवा नौकरी पैदा करना चाहता है। इस मौके पर लोगो को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "हमें उन सभी मजदूर भाइयों का खड़े होकर स्वागत करना चाहिए, जिन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल को बनाने में अपना योगदान दिया है।

इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता को भी याद किया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर अम्मा की कमी खल रही है। अगर आज अम्मा यहां होती तो इसका आनंद कुछ और ही होता। वह एक ऐसी नेता है जिन्हे हर कोई याद रखेगा। साथ ही पीएम मोदी ने रामेश्वरम से अयोध्या के नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की।

Created On :   27 July 2017 2:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story