उड़ीसा: पीएम बोले- आज के टैक्सपेयर को रिफंड के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ता, आज देश टैक्स ट्रांसपेरेंसी की ओर बढ़ रहा 

Pm Modi Says On Improvement In Tax Administration, Taxpayer Now Does Not Have To Wait For Years For Tax Refund
उड़ीसा: पीएम बोले- आज के टैक्सपेयर को रिफंड के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ता, आज देश टैक्स ट्रांसपेरेंसी की ओर बढ़ रहा 
उड़ीसा: पीएम बोले- आज के टैक्सपेयर को रिफंड के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ता, आज देश टैक्स ट्रांसपेरेंसी की ओर बढ़ रहा 
हाईलाइट
  • अब करदाताओं को टैक्स रिफंड के लिए सालों तक इंतजार नहीं करना पड़ता: पीएम मोदी
  • आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज का टैक्सपेयर पूरी टैक्स व्यवस्था में बहुत बड़े बदलाव और पारदर्शिता का साक्षी बन रहा है। जब उसे रिफंड के लिए महीनों इंतजार नहीं करना पड़ता, कुछ ही सप्ताह में उसे रिफंड मिल जाता है, तो उसे पारदर्शिता का अनुभव होता है। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण, कटक (उड़ीसा) में आईटीएटी के कार्यालय-सह-आवासीय परिसर के उद्घाटन समारोह में कही। 

आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कटक बेंच आज अपने नए और आधुनिक परिसर में स्थानांतरित हो रही है, इतने लंबे समय तक किराए की बिल्डिंग में काम करने के बाद अपने घर में जाने की खुशी कितनी होती है, इसका अनुमान आप सभी के चेहरों को देखकर लगाया जा सकता है। मैं आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देता हूं। कटक की ये बेंच अब उड़ीसा ही नहीं बल्कि पूर्वी और उत्तर पूर्वी भारत के लाखों करदाताओं को आधुनिक सुविधाएं देगी।

उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों के समय टैक्स टेररिज्म की शिकायतें होती थीं। आज देश उसे पीछे छोड़कर टैक्स ट्रांसपेरेंसी की तरफ बढ़ रहा है। टैक्स टेररिज्म से टैक्स ट्रांसपेरेंसी का ये बदलाव इसलिए आया है क्योंकि हम रिफॉर्म ट्रांसफॉर्म और परफॉर्म की अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

पीएम ने कहा कि अब सरकार की सोच ये है कि जो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल हो रहा है, उस पर पहले पूरी तरह विश्वास करो। इसी का नतीजा है कि आज देश में जो रिटर्न फाइल होते हैं, उनमें से 99.75 % बिना किसी आपत्ति के स्वीकार कर लिए जाते हैं। ये बहुत बड़ा बदलाव है जो देश के टैक्स सिस्टम में आया है।

 

Created On :   11 Nov 2020 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story