पीएम ने शराब से की विपक्ष की तुलना, कांग्रेस बोली - माफी मांगे मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विपक्षी दलों की तुलना शराब से करने पर माफी की मांग की है। मेरठ में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को "महामिलावट" कहा। उन्होंने कहा कि तीनों पार्टियों के पहले अक्षर को मिलाया जाए तो ये "सराब" होता हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "आपको देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि आपने विपक्षी राजनीतिक दलों की शराब से तुलना करके गरीबों का अपमान किया है। आपको या तो अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए या माफी मांगनी चाहिए।" सुरजेवाला ने कहा कि लोकतांत्रिक दलों के गठबंधन को "सराब" बताना प्रजातांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ है। इसके साथ ही सुरजेवाला ने कहा सत्ता और अहंकार का नशा है जो शराब के नशे से भी ज्यादा होता है। उन्होंने कहा, "गरीबों का मजाक मत बनाओ, देश आपको माफ नहीं करेगा।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि "आज टेली-प्रॉम्प्टर ने यह पोल खोल दी कि सराब और शराब का अंतर वह लोग नहीं जानते जो नफ़रत के नशे को बढ़ावा देते हैं। सराब को मृगतृष्णा भी कहते हैं और यह वह धुंधला सा सपना है जो भाजपा 5 साल से दिखा रही है लेकिन जो कभी हासिल नहीं होता। अब जब नया चुनाव आ गया तो वह नया सराब दिखा रहे हैं।"
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज राय धुपचंडी ने पीएम मोदी को जवाब देने के लिए एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें लिखा है हिंदुस्तान को नशा मुक्त बनाना है। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी के "न" और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के "शा" को मिलाते हुए दोनों नेताओं की जोड़ी को "नशा" बताया गया है।
#23_मई_भाजपा_गई #MahaGathbandhan से #MahaParivartan @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/s0ouKoyzRo
— Manoj Dhoopchandi (@manojdhopchandi) March 28, 2019
बता दें कि पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा के "स", रालोद के "रा" और बसपा के "ब" को मिलाकर तीनों दलों के गठबंधन को "सराब" बताते हुए कहा कि यह आपको (जनता को) बर्बाद कर देगा।
Created On :   28 March 2019 5:17 PM IST