कांग्रेस के खिलाफ PM मोदी आज रखेंगे उपवास

Pm Modi To Go On Fast On April 12, All Bjp Mps Will Observe Fast
कांग्रेस के खिलाफ PM मोदी आज रखेंगे उपवास
कांग्रेस के खिलाफ PM मोदी आज रखेंगे उपवास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के उपवास के जवाब में अब प्रधानमंत्री मोदी भी अपने सांसदों के साथ 12 अप्रैल को उपवास रखेंगे। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजघाट पर उपवास रखा था। उनके साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी इसमें शामिल हुए थे। हालांकि बाद में कांग्रेस का उपवास विवादों में आ गया। दरअसल उपवास पर जाने से पहले कांग्रेस के अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली, हारून यूसुफ के छोले भठूरे खाने की फोटो वायरल हो गई थी। 

जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे उपहास करार दिया था। उधर, राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर दलित और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया और इसी के विरोध में सोमवार को उपवास रखा था। बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस पर संसद के बजट सत्र को बाधित करने का आरोप लगाते हुए पहले ही उपवास की घोषणा की थी पर अब पीएम मोदी भी इसमें शामिल होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी अपने दफ्तर में उपवास रखेंगे। संसद में कामकाज नहीं होने के कारण बीजेपी के सभी सांसदों ने उस अवधि की अपनी सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है। वहीं, CPI नेता और राज्यसभा सांसद डी. राजा ने कहा है कि अगर बजट सत्र नहीं चलता है तो इसकी जिम्मेदारी भी बीजेपी की है। 

उन्होंने कहा कि कावेरी मुद्दा, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने, दलितों के हितों की सुरक्षा आदि जैसे मसले काफी गंभीर हैं पर बीजेपी इस पर गंभीर नहीं है। गौरतलब है कि राहुल गांधी का उपवास, उपहास में बदल गया था। राहुल के उपवास पर बैठने से पहले सिख दंगों में आरोपी कांग्रेस नेताओं जगदीश टाइटलर और सज्जन सिंह को वापस लौटाया गया।

कांग्रेस का उपवास सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ है. अब भाजपा के उपवास की घोषणा के बाद देश में उपवास कि राजनीति शुरू हो गई है। 

Created On :   10 April 2018 6:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story