प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बाबा महाकाल की संध्या आरती, समय में हुआ बदलाव 

PM Modi will do the evening aarti of Baba Mahakal, there has been a change in time
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बाबा महाकाल की संध्या आरती, समय में हुआ बदलाव 
महाकाल लोक प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बाबा महाकाल की संध्या आरती, समय में हुआ बदलाव 
हाईलाइट
  • बाबा महाकाल की प्रतिदिन छ: आरती होती है

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को 856 करोड़ रुपये की लागत से बने महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करने के लिए उज्जैन आ रहे हैं। वर्ष 2017 में इस महत्वाकांक्षी महाकाल कॉरिडोर परियोजना की नींव रखी गई थी। इस कॉरिडोर की लंबाई 900 मीटर से अधिक बताई जा रही है। प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व महाकाल मंदिर के पूजारी ने बाबा महाकाल की आरती के संबंध मे बड़ा बदलाव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर से बाबा महाकाल की आरती के समय मे परिवर्तन किया गया है, जिससे साफ संकेत मिलता है कि पीएम मोदी बाबा महाकाल की आरती करेंगे। बाबा महाकाल  की प्रतिदिन छ: आरती होती है - 

  • दूसरी आरती  - दत्योदक आरती -  सुबह 7 बज
  • तीसरी आरती - नैवेद्य/भोग आरती - सुबह 10 बजे 
  • पहली आरती  - भस्म आरती - सुबह 4 बजे
  • चौथी आरती   - पूजन आरती -  शाम 5 बजे 
  • पांचवी आरती - संध्या आरती - शाम 7 बजे 
  • छठवीं आरती - शयन आरती - रात 10:30 बजे 

महाकाल मंदिर के पूजारी के अनुसार, 10 तारीख से भस्म आरती और शयन आरती के समय मे कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दत्योदक आरती का समय सुबह 7 बजे की जगह  7.30 से 8.15 बजे तक, नैवेद्य आरती सुबह 10 बजे की जगह 10.30 से 11.15 बजे तक होगी। वहीं संध्या आरती शाम को 7 बजे की बजाय 6.30 से 7.15 बजे तक होगी। 

प्रधानमंत्री के आगमन के पहले महाकाल की आरती के समय मे हुआ यह बदलाव स्पष्ट रुप से संकेत दे रहा है कि,  प्रधानमंत्री मोदी बाबा महाकाल की संध्या आरती मे शामिल होगे।

Created On :   10 Oct 2022 11:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story