- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi will inaugurate Purvanchal Express today, many fighter planes will fly from the highway
योगी का मेगा प्रोजेक्ट: पीएम मोदी आज पूर्वांचल एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन, हाइवे से उड़ान भरेंगे कई फाइटर प्लेन
हाईलाइट
- योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोेपहर को उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। 341 किलोमीटर लंबा बने एक्सप्रेस का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी लॉकहिड मार्टिन सी-130 हरक्यूलिस से इसी एक्सप्रेस वे पर लैंड करेंगे। पीएम मोदी की अगुवाई के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर ये सैन्य लड़ाकू विमान अलग अलग स्थानों से उड़ान भर कर आएंगे औऱ अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे।
पीएम मोदी 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन के बाद भाषण भी देंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के भाषण के बाद करीब आधे घंटे का एयर शो भी होगा, जिसमें देश के फाइटर जेट अपने देश का दम ख़म दिखायेंगे।
सुल्तानपुर में कुरेभार गांव के पास 3.2 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे के रन-वे पर इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान एयर-शो के जरिये अपने पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन करेंगे। जिसके लिए एक्सप्रेस-वे पर रन-वे बनाया गया है। फाइटर एयरक्राफ्ट सुखोई, जगुआर और मिराज आकाशीय प्रदर्शन करेंगे। एयर शो दोपहर करीब ढ़ाई बजे शुरू होगा।
इस पूरे 341 किलोमीटर पूर्वांचल को बनाने में क़रीब 22 हज़ार 495 करोड़ रूपये खर्च हुए है। इसएक्सप्रेसवे से राज्य के नौ ज़िले लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आज़मगढ़, मऊ और ग़ाज़ीपुर जुड़े हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
उत्तर प्रदेश: ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए योगी सरकार ने उठाया नया कदम, 5 हजार से ज्यादा हेल्थ वेलनेस सेंटर की जल्द होगी शुरुआत
बीजेपी की चुनावी उड़ान: सपा, बसपा नहीं कर सके वो योगी ने कर दिखाया, अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उड़ान भरेंगे देश के लड़ाकू विमान
उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित करेगी 5,000 स्वास्थ्य केंद्र, आवश्यक चिकित्सा उपकरण भी होंगे उपलब्ध
उत्तर प्रदेश : पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कहा सीएम पद से हटाए गए तो साधु बनकर वापस जाएंगे योगी
उत्तर प्रदेश: गोशालाओं की दयनीय स्थिति को लेकर प्रियंका ने योगी सरकार पर साधा निशाना