PNB घोटाले पर मोदी का पहला बयान- लूट बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई होगी

PM Modis first statement on PNB scam, promises strict action
PNB घोटाले पर मोदी का पहला बयान- लूट बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई होगी
PNB घोटाले पर मोदी का पहला बयान- लूट बर्दाश्त नहीं, कड़ी कार्रवाई होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ रुपये के घोटाले पर चुप्पी तोड़ते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पीएम मोदी ने इस मसले पर सरकार का दृष्टिकोण साफ करते हुए कहा, "सरकार आर्थिक विषयों से संबंधित अनियमितताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, करेगी और करती रहेगी। जनता के पैसे का अनियमित अर्जन, इस सिस्टम को स्वीकार नहीं होगा।" शुक्रवार को ET ग्लोबल बिज़नेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह बात कही। वैसे पीएम ने अपने भाषण में सीधे-सीधे पीएनबी का नाम तो नहीं लिया,लेकिन यह बात साफ है कि उन्होंने इसी सन्दर्भ में यह बात कही है।

पीएम ने अपने भाषण में भारत की सुधरती अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि आज दुनिया का लगभग प्रत्येक देश भारत के साथ काम करना चाह रहा है। पीएम ने बताया, "पिछले तीन-चार वर्षों में भारत ने अपने साथ पूरी दुनिया के आर्थिक विकास को मजबूती दी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 के अंत में भारत का वर्ल्ड जीडीपी में नॉमिनल टर्म में योगदान 2.4 प्रतिशत था, जो हमारी सरकार के दौरान बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है।" पीएम ने सरकार के पिछले 4 साल के कामकाज का विवरण देते हुए पिछले सरकारों के कार्य से तुलना की और बताया कि किस तरह सरकार तेजी के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।

इसके आलावा प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए आरबीआई को आड़े हाथ लेते हुए कहा, "विभिन्न फाइनैंशियल इंस्टिट्यूशन में नियम और नीयत बनाए रखने की जिम्मेदारी जिन्हें दी गई है वो पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाएं। विशेषकर जिन्हें निगरानी और मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।" बता दें कि इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी मॉनीटरिंग करने वाली संस्थाओं के काम पर सवाल उठा चुके हैं।  वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लघु और मध्यम उद्योगों को अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी करार देते हुए बताया कि सरकार इस सेक्टर को और मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने देश में रोजगार केन्द्रीयकरण के साथ ही व्यक्ति केन्द्रित विकास पर भी जोर दिया है।

Created On :   23 Feb 2018 10:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story