- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Modi's review meeting on Corona, asked to emphasize on vaccination of teenagers
चिंता: प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना पर समीक्षा बैठक, किशोरों के वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा

हाईलाइट
- पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले तथा तीसरी लहर और लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच पीएम मोदी ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा इस बैठक से जुड़े। इस समीक्षा बैठक में पीएमओ के अधिकारियों के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, गृहसचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
वैक्सीनेशन तेज करने को कहा
बैठक में पीएम मोदी ने जिलास्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से राज्यों के साथ समन्वय बनाए रखने की बात कही। पीएम ने इस दौरान 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के वैक्सीन अभियान को और तेज करने का आग्रह किया।
इसके अलावा जहां ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां कनटेमेंट और एक्टिव सर्विलांस पर खास जोर जारी रहे और जिन राज्यों से अधिक केस सामने आ रहे हैं, उन्हें जरूरतों के अनुसार टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोरोना वायरस बदल रहा है, इसलिये जांच, टीकाकरण और जीनोम अनुक्रमण सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता है।"
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी जल्द ही राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे, जहां वह कोरोना के हालातों की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे।
कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1 लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए, जो बीते 224 दिनों में सबसे ज्यादा है। इस दौरान 327 लोगों की मौत हुई वहीं 40,000 से ज्यादा लोग रिकवर हुए हैं।
वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल 552 नए मामले रिपोर्ट किए गए। देश में इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। वहीं, इस वैरिएंट से संक्रमित 1,409 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5 लाख 90 हजार 611 हो गई है। भारत में अब तक 4,83,790 लोग इससे अपनी जान गवां चुके है। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र (41,434), दिल्ली (20,181) और बंगाल (18,802) में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 23.53 फीसदी तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मरीज
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 1,009 मामले है। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
कोरोना ने बढ़ाई चिंता: संसद में कोरोना तांडव से सरकार हुई अलर्ट, नए दिशा-निर्देशो के साथ इन नियमों का पालन जरूरी
नागपुर: कोरोना पीड़ितों को नहीं मिल रहा बाल संगोपन योजना का लाभ
कोविड-19: विष्णु विशाल हुए कोरोना पॉजिटिव
बढ़ रहा खतरा : सीबीआई कार्यालय में 68 लोग कोरोना संक्रमित, राज्य में 41 हजार 434 नए मरीज