पवार ने कहा- राहुल की बदली हुई छवि है पीएम मोदी के डर की वजह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवाादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बदली हुई छवि से डर गए हैं, तभी तो बीजेपी गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए बोफोर्स जैसे पुराने मुद्दे को उठा रही है।
दरअसल पूर्वी महाराष्ट्र के चंद्रापुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत में पवार ने कहा कि पीएम मोदी राहुल गांधी की बदली हुई छवि से डरे हुए हैं। इसलिए वो गांधी परिवार को बदनाम करने के लिए उल्टे-सीधे काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी गुजरात चुनाव में कांग्रेस को मिल रही "जबर्दस्त प्रतिक्रिया" से घबराई हुई है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी के भाषण देने, लोगों के साथ मिलने-जुलने के अंदाज में बदलाव आया है। राहुल लगातार आक्रामक भाषण देकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर राहुल के तीखे ट्वीट, शायराना वार लोगों को खूब भा रहे हैं। यही कारण है कि अभी तक सोशल मीडिया पर बीजेपी से पिछड़ने वाली कांग्रेस अब टक्कर दे रही है।
गुजरात में कांग्रेस के लिए स्थिति अनुकूल
शरद पवार ने बुधवार को कहा कि गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है। पवार ने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में कांग्रेस के साथ मिलकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
पवार ने आगे कहा, ‘मोदी लोगों को केवल बड़े सपने दिखा रहे हैं। बुलेट ट्रेन परियोजना अस्तित्व में नहीं आएगी। नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों के कारण अभी तक भाजपा के साथ खड़ा व्यापारी वर्ग उससे दूर होता जा रहा है। उनका गुस्सा साफ दिख रहा है जो चुनावों में दिखेगा। गुजरात में स्थिति कांग्रेस के पक्ष में है’ उन्होंने कहा कि 2019 के चुनावों को देखते हुए विपक्षी दलों के बीच एकता बनाने का प्रयास किया जाएगा। पवार ने कहा, ‘लोगों का असंतोष आम चुनावों में दिखेगा।’
Created On :   17 Nov 2017 1:43 PM IST