Interview : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये 6 बड़ी बातें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 का अपना दूसरा इंटरव्यू एक निजी चैनल को दिया है। इस बार उन्होंने अपने इस साल के पहले इंटरव्यू से हटकर कई सारी नई बातों पर चर्चा की। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जज विवाद पर बयान दिया है। साथ ही कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला उसे राजनीति में आई बुराइयों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पाकिस्तान की ओर से हो रही लगातार सीजफायरिंग पर भी चर्चा करते हुए कहा कि हम आपस में बहुत लड़ चुके हैं, अब दोनों मुल्कों को गरीबी और बीमारी से लड़ना चाहिए।
जज विवाद पर पहली बार बोले मोदी
हाल ही में गरमाए जज विवाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार बयान दिया है। मोदी ने इस मामले में बोलते हुए कहा कि सरकार और राजनीतिक दलों को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने भरोसा जताया कि न्यायपालिका अपनी समस्याओं का समाधान निकालने के लिए एक साथ बैठेगी। प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारे देश की न्यायपालिका का एक बहुत ही उत्कृष्ट अतीत रहा है, वे बहुत ही सक्षम लोग हैं। वे एक साथ बैठेंगे और अपनी समस्याओं का समाधान निकालेंगे। हमारी न्यायिक प्रणाली में मेरी आस्था है, वे निश्चित तौर पर एक समाधान निकालेंगे।"
कांग्रेसमुक्त भारत" सफल रहा है
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कांग्रेसमुक्त भारत के सपने को साकार बताया है। कांग्रेस आज सिर्फ 4 राज्यों में सिमटकर रह गई है। पीएम से जब उनके सपने कांग्रेसमुक्त भारत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "मेरा नारा चल पड़ा, लेकिन मैं अपनी भावना नहीं पहुंचा पाया था। हमारे देश की राजनीति की मुख्य धारा कांग्रेस रही है, इसीलिए सभी दलों में कल्चर कांग्रेस वाला ही रहा। जब मैं कांग्रेसमुक्त कहता हूं तो यह किसी पार्टी या संगठन के लिए नहीं था।"
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैंने यह "कांग्रेसमुक्त भारत" का नारा दिया था तो इसका आशय किसी पार्टी या संगठन विशेष से नहीं था, बल्कि एक कल्चर से था। जिसमें जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार, धोखा देना, सत्ता को दबोचकर रखना जैसी बुराइयां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस भी "कांग्रेसमुक्त" हो।
ये भी पढ़ें नए साल के पहले इंटरव्यू में बोले पीएम मोदी- दुनिया मान रही है हमारी सरकार का लोहा
भारत-पाक को मिलकर गरीबी-बीमारी से लड़ने की जरूरत
इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि यह धारणा गलत है कि देश की विदेश नीति पाकिस्तान पर आधारित है। उन्होंने कहा कि आज आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखने वालों के खिलाफ दुनिया एकजुट है। लगातार सीजफायर उल्लंघन पर पीएम मोदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान आपस में काफी लड़ चुके हैं। अब दोनों मुल्कों को गरीबी और बीमारी से लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत का प्रयास पाकिस्तान को अलग-थलग करने की बजाए आतंकवाद को हराने के लिए दुनिया की ताकतों को एकजुट करने का है।
डोनाल्ड ट्रंप का हमेशा स्वागत करूंगा
आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने पर मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ भी की है। मोदी ने कहा कि मैं उनका स्वागत करता हूं, जो भी आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाता है। मैं उनका स्वागत करूंगा और उनकी प्रशंसा भी करूंगा, क्योंकि मेरा देश 40 वर्षों से आतंकवाद से पीड़ित है। दुनिया में आतंकवाद के कारण आज निर्दोष और बेबस लोग मारे जा रहे हैं। आज विश्व में आतंकवाद के खात्मे की जरूरत है।
विदेश में देश को बदनाम करने वालों पर कहा...
पीएम मोदी ने कहा कि शायद जो लोग विदेश में रहते हैं..उन्हें पता है...आज भारत के पासपोर्ट की जो इज्जत और ताकत है, शायद ही पहले कभी इतनी ताकत की अनुभूति होती होगी। पीएम ने कहा विदेश में देश के बारे में गलत बोलने से बोलने वाले की पहचान होती है, देश की नहीं। उन्होंने कहा कि देश को तय करने दीजिए कि बाहर जाकर इस तरह बोलने से बोलने वालों की पहचान होती है या देश की।
तीन तलाक बिल से कांग्रेस को हुई पीड़ा
पीएम मोदी ने अपने दूसरे इंटरव्यू में तीन तलाक के मुद्दे पर भी कांग्रेस पार्टी को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा है कि तीन तलाक विरोधी बिल पर कांग्रेस पार्टी को काफी पीड़ा हुई है। शाह बानो मामले में पीएम ने कहा कि मैं यह मानता था कि कांग्रेस पार्टी राजीव गांधी के दौर की गलती से सीखी होगी। इस देश की टीवी ने बहुत बड़ी सेवा की। तीन तलाक पीड़िताओं की दास्तां जो मीडिया में बयान हुईं, वह आंखों में आंसू ला देने वाली थीं। क्या कांग्रेस इन विचलित कर देने वाली कहानियों से भी नहीं पिघली। अगर कांग्रेस नहीं समझ पाई तो मन में पीड़ा होती है कि राजनीति कितनी नीचे गिर गई।
Created On :   22 Jan 2018 12:23 AM IST