नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के नेताओं ने नाम के आगे लगाया 'चौकीदार'

नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के नेताओं ने नाम के आगे लगाया 'चौकीदार'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा पर करारा हमला कर रहे हैं। वह अपनी रैलियों में चौकीदार चोर है नारों से बीजेपी को घेरते हैं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने चौकीदार चोर के जवाब के लिए नया रास्ता निकाला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर नाम बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर लिया है। 

 

 

पीएम मोदी के बाद पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है। भाजपा के सभी प्रमुख नेता और कार्यकर्ता नाम बदलने में लग गए हैं। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी कर मैं भी चौकीदार से चुनावी मुहिम की शुरूआत की है। उन्होंने ट्वीट आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ रहा है, वह एक चौकीदार है।

 

 

 

Created On :   17 March 2019 12:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story