पीएम मोदी ने रखी IICC की नींव, बोले- कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के Hub बने हैं, हम भी आगे बढ़ेंगे 

पीएम मोदी ने रखी IICC की नींव, बोले- कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के Hub बने हैं, हम भी आगे बढ़ेंगे 
पीएम मोदी ने रखी IICC की नींव, बोले- कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के Hub बने हैं, हम भी आगे बढ़ेंगे 
पीएम मोदी ने रखी IICC की नींव, बोले- कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के Hub बने हैं, हम भी आगे बढ़ेंगे 
हाईलाइट
  • कार्यक्रम में जाने के लिए पीएम मोदी ने मेट्रो से किया सफर।
  • पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखी।
  • पीएम मोदी बोले- कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के Hub बने हैं
  • हम भी इस क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कनवेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) की आधारशिला रखी। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम दुनिया में कहीं भी जाएं, अक्सर देखने को मिलता है कि छोटे-छोटे देश भी बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस रखने की क्षमता रखते हैं। इस तरह की आधुनिक व्यवस्थाओं के निर्माण की वजह से कई देश कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के Hub बने हैं। इस दिशा में IICC का निर्माण हमें भी उनकी श्रेणी में खड़ा करेगा।"

पीएम ने कहा, "हमारे यहां बरसों तक इस दिशा में सोचा ही नहीं गया। बड़ी-बड़ी कॉन्फ्रेंस को सिर्फ प्रगति मैदान जैसे कुछ एक सेंटरों तक ही सीमित कर दिया गया। अब ये सोच बदली है और इसी का परिणाम आज का ये आयोजन है।" पीएम ने कहा, "व्यवसाय और उद्योग को आकर्षित तथा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों (एमआईसीई) के आयोजन के लिए IICC का निर्माण किया जा रहा है।"

इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी चार साल की सरकार के कामों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "देश में पिछले चार वर्षों में चौतरफा विकास इसलिए संभव हो पाया, उन्हीं संसाधनों, उन्हीं संसाधनों के रहते सरकार बेहतर काम इसलिए कर पाई क्योंकि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखा गया, व्यवस्थाओं को सही दिशा की तरफ मोड़ा गया।" पीएम ने कहा, "इस सरकार ने देश के विकास के लिए अभूतपूर्व योजनाओं पर कार्य शुरू किया है। जैसे- सबसे लंबी सुरंग बनाने का काम, सबसे लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने का काम, समंदर पर सबसे लंबा पुल बनाने का काम, सबसे बड़ी मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग युनिट बनाने का काम आदि।"

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार देश के हर गांव तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, हर परिवार तक बिजली और ग्रामीण क्षेत्र में सबसे बड़े बैंकिंग नेटवर्क इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को बनाने का काम कर रही है।

बता दें कि 25,730 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन ऐंड एक्सपो सेंटर (IICC) का निर्माण किया जाएगा। यह परिसर यातायात की आधुनिक सुविधाओं से जुड़ा हुआ होगा, हाई स्पीड मेट्रो से यह सेंटर सीधे एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ होगा। यहां बड़ी-बड़ी बैठकें, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनिया हो सकेंगी।

पीएम मोदी ने इसकी आधारशिला रखने द्वारका जाने के लिए धौला कुआं से मेट्रो की सवारी भी की। इस दौरान यात्रियों ने उनके साथ जमकर सेल्फी भी लीं।

 

Created On :   20 Sept 2018 9:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story