मोदी अपने जन्मदिन पर गुजरात को देंगे अरबों की सौगात

PM narendra modi birthday on 17 september, japan and gujarat visit of Modi
मोदी अपने जन्मदिन पर गुजरात को देंगे अरबों की सौगात
मोदी अपने जन्मदिन पर गुजरात को देंगे अरबों की सौगात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने के लिए गुजरात दौरे पर आएंगे। उनके जन्मदिन के मौके पर गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में भव्य समारोह आयोजित होंगे। इस दौरान मोदी आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए यहां करीब 1 लाख करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू करेंगे। इस खास मौके पर वह सरदार सरोवर बांध प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। यह लगभग 50 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट है। इसके अलावा उसी दिन वह 50 हजार करोड़ के दूसरी विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अगले 30 दिनों में गुजरात का तीन बार दौरा करेंगे। इस दौरान वह गुजरात को 4 लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। इससे पहले वह 12 सितंबर को जापान के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे, जहां वे अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे, जो मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलेगी। यह अभी 1 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट है और इसमें जापान भी निवेश करेगा।

चुनावी अलर्ट

  • गुजरात में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
  • तारीख की घोषणा होते ही राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
  • आचार संहिता लागू होते ही वहां कोई नई घोषणा नहीं हो पाएगी।
  • गुजरात के साथ साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

पीएम का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी 11 सितंबर को देश के सभी युवाओं को संबोधित कर उनसे सीधा संवाद करेंगे।
  • इसके बाद 12 सितंबर को दो दिनों के जापान दौरे पर जाएंगे।
  • पीएम मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने के लिए गुजरात दौरे पर आएंगे।
  • अगले एक महीने में मोदी 3 बार गुजरात दौरे पर आएंगे।
  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पीएम पोरबंदर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Created On :   8 Sept 2017 9:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story