पीएम मोदी ने 10 नंवबर को बुलाई मंत्रियों की स्पेशल मीटिंग

PM narendra modi call special meeting of central ministers
पीएम मोदी ने 10 नंवबर को बुलाई मंत्रियों की स्पेशल मीटिंग
पीएम मोदी ने 10 नंवबर को बुलाई मंत्रियों की स्पेशल मीटिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल पूरा होने पर इस दिन ऐंटी-ब्लैकमनी डे मनाने का फैसला लिया है। इसके बाद दूसरे दिन यानि 10 नवंबर को पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों की एक स्पेशल मीटिंग बुलाई है। पीएमओ ने इस मीटिंग से पहले सभी मंत्रियों से साफ कह दिया है कि कार्यकाल की बाकी अवधि में सिर्फ एक्शन होगा और अब कामों को टालने की गुंजाइश नहीं है।

 

पीएम मोदी की इस स्पेशल मीटिंग में नवंबर में ही शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर भी सरकार की तैयारी के बारे में मंत्रियों को बताया जाएगा। इस मीटिंग में पीएम मोदी अपने सभी मंत्रियों को कठिन होम वर्क दे सकते हैं। अगले साल इसी होमवर्क और नए आइडिया पर मंत्रियों को कार्य करना होगा। इन सभी के लिए लक्ष्य भी तय किए जा रहे हैं। बैठक में 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरा होने को लेकर समीक्षा की जाएगी।

 

स्पेशल मीटिंग में शीतकालीन सत्र को लेकर भी रणनीति बनेगी। इस बार सत्र में मोदी सरकार महत्वाकांक्षी OBC बिल को भी पास कराने की पूरी कोशिश करेगी। सत्र नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की संभावना है। पीएम मोदी ने मंत्रियों से कामकाज का हिसाब लेने के अलावा बजट और कैबिनेट फैसले को अमल करने में प्रगति का लेखा-जोखा लेने के लिए नए सिरे से पहल शुरू की है। सूत्रों के अनुसार बैठक में पीएम मोदी की ओर से सभी मंत्रियों को कम से कम एक टास्क भी दिया जाएगा। 

 

सूत्रों के अनुसार खबर है कि मोदी सरकार का तील साल छह महीने का टर्म पूरा हो रहा है। पीएम की ओर से मंत्रियों को बताया जाएगा कि बाकी बचे समय में किस तरह काम में तेजी लाना है। साथ ही गुजरात-हिमाचल प्रदेश के बाद मोदी सरकार में एक और फेरदबल हो सकता है। इसमें जेडीयू के अलावा सहयोगी दलों के नेताओं को मौका मिल सकता है तो मौजूदा मंत्रियों में कुछ के प्रभार में मामूली फेरदबल भी हो सकता है।

Created On :   2 Nov 2017 9:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story