यूथ कॉन्क्लेव में पीएम बोले- पहले 26/11 होता था, अब सर्जिकल स्ट्राइक होती है

यूथ कॉन्क्लेव में पीएम बोले- पहले 26/11 होता था, अब सर्जिकल स्ट्राइक होती है
हाईलाइट
  • पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान 26/11 हुआ था।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सूरत में आयोजित यूथ कॉन्क्लेव 2019 में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
  • हमारी सरकार के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक हुआ।

डिजिटल डेस्क, सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सूरत में आयोजित यूथ कॉन्क्लेव 2019 में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान 26/11 हुआ था। बड़ी संख्या में निर्दोष मौत के घाट उतार दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद तत्कालीन सरकार सोती रही। हमारी सरकार के दौरान उरी हुआ जिसने हमें सोने नहीं दिया। फिर आपको पता है क्या हुआ, सर्जिकल स्ट्राइक ये फर्क है दोनों सरकारों में। ये बदलाव है। पीएम ने कहा, जवान के खून की एक-एक बूंद खून पवित्र होती है। जो आग उस जवान के दिल में थी, वही आग इस प्रधानमंत्री के दिल में भी थी और उसी का परिणाम है सर्जिकल स्ट्राइक।

विपक्षी दलों के महागठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें इस गठबंधन से किसी तरह का डर नहीं है। पीएम ने कहा, मुझे किसी तरह का डर नहीं है। मैं तो खुली किताब की तरह हूं। यही मेरी ताकत है। उन्होंने कहा चार पीढ़ियों तक राज करने वालों को अच्छा नहीं लग रहा कि एक चाय वाला आ गया है। देश को जिन्होंने लूटा है, वे उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। वोट बैंक की परवाह किए बिना बड़े फैसले लेने के सवाल पर पीएम ने कहा कि सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे साथ हैं। इसलिए मैं ये फैसले ले लेता हूं। एक समय हमारे देश की अर्थव्यवस्था दसवें नंबर पर थी, लेकिन आज यह छठे नंबर पहुंच गई है। जल्द ही हम पांचवे नंबर पर होंगे। पीएम ने कहा, जनता ने मुझे यहां मौज करने के लिए नहीं भेजा है। 24 घंटे मजदूरी करूंगा। देश के लिए जो कर सकता हूं करूंगा।

और क्या कहा पीएम मोदी ने?

  • इस देश में बलात्कार पहले भी होते थे और आज भी ऐसी दुखद घटनाएं सुनने को मिलती हैं, लेकिन आज अपराधियों को 3,7,11,30 दिन में फांसी होती है। उन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं।
  • मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी बड़ी लड़ाई इसीलिए छेड़ पाया हूं, क्योंकि मैं एक सामान्य परिवार से आया हूं। मैं भी अगर बड़े घराने से आया होता तो मुझे भी डर रहता कि कल मेरी भी किताब खुल जाएगी तो क्या होगा लेकिन मेरी जिंदगी तो खुली किताब की तरह रही है।
  • ये नामदार कोर्ट के जितने चाहें चक्कर लगा लें, एक दिन तो इन्हें अंदर जाना ही होगा।
  • नौजवान देश का भविष्य है और आज उत्साह और उमंग से भरे हुए इन नौजवानों के बीच में मुझे भी एक नया जोश मिल रहा है।
  • दुनिया में आज हिंदुस्तान का डंका बज रहा है। इसका एकमात्र कारण आपका वोट है, जो मुझे दिन रात जागकर कुछ करने की प्रेरणा देता है।
  • जब हमारी सरकार बनी तब देश की अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें नंबर पर थी, साढ़े चार साल में अर्थव्यवस्था छठे नंबर पर गई है। दुनिया के समृद्ध देशों को हमने पीछे छोड़ दिया।
  • जिस देश की 65 फीसदी जनसंख्या 35 साल से कम उम्र की हो, वो देश जवान है। वहां जवानी की ताकत, उमंग, ऊर्जा व सपने हों, वो देश पीछे कैसे रह सकता है। आवश्यकता है उसे सही अवसर दिया जाए
  • न मेरा रोने में विश्वास है न रुलाने में विश्वास है, मुझे देश को आगे चलाने में विश्वास है और देश चल पड़ा है। हर कोई नए सपने लेकर निकल पड़ा है।
  • हमारा सबसे बड़ा यही योगदान है कि हमने निराशा के गर्त में डूबे हिंदुस्तान को आशा व विश्वास से भर दिया है। यही ताकत देश को आगे ले जाएगी।
  • ये बात सही है कि हमारे आने से पहले 2004 से 2014 तक सबके मन में यह बात घर कर गयी थी कि अब  कुछ भी नहीं बदल सकता है। लेकिन हमने आते ही सबसे पहले उस मानसिकता को बदलने का काम किया है।
  • वो भी एक वक्त था जब देश के अलग अलग इलाकों में बम धमाके होते रहते थे, लेकिन आज सबकुछ जम्मू कश्मीर तक सिमट गया है।
  • वो भी एक वक्त था जब देश के अलग अलग इलाकों में बम धमाके होते रहते थे, लेकिन आज सब कुछ जम्मू और कश्मीर तक सिमट गया है।
     

Created On :   30 Jan 2019 3:45 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story