- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- PM Narendra modi radio program man ki baat 45th edition
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने कहा- मां हमें जन्म देती है, तो डॉक्टर हमें पूनर्जन्म देता है
हाईलाइट
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' के माध्यम से रविवार की सुबह देशवासियों को संबोधित किया।
- पीएम नेयोग, खेल और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में चर्चा की।
- पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' का यह 45वां संस्करण था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' के माध्यम से रविवार की सुबह देशवासियों को संबोधित किया। पीएम ने अपने रेडियो कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर योग, खेल और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में चर्चा की। पीएम मोदी ने सभी डॉक्टर साथियों को आगामी 1 जुलाई को आने वाले डॉक्टर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि मां हमें जन्म देती है, तो कई बार डॉक्टर हमें पूनर्जन्म देता है। बता दें कि पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम ''मन की बात'' का यह 45वां संस्करण था। पीएम मोदी ने इससे पहले 27 मई को ''मन की बात'' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया था।
पीएम ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा अखंड भारत का सपना देखा। योग के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा कि योग अब राष्ट्र, जाति और धर्म की सीमाओं को तोड़कर सबको एक कर रहा है। वहीं पीएम मोदी ने GST को एक बार फिर देश के लिए महत्वपूर्ण सुधार बताया। उन्होंने कहा कि वन नेशन वन टैक्स एक सपना था, जो GST के जरिए पूरा हो सका है।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा....
- देश के ईमानदार लोगों का उत्साह, देश की ईमानदारी का उत्सव, जनशक्ति की भागीदारी का नजीता है कि एक साल के भीतर-भीतर बहुत मात्रा में यह नई कर प्रणाली अपनी जगह बना चुकी है।
- GST शायद दुनिया का सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म्स होगा, भारत में इतना बड़ा टैक्स रिफॉर्म सफल इसलिए हो पाया, क्योंकि देश के लोगों ने इसे अपनाया।
- GST काउंसिल में अब तक जितने निर्णय किए गए हैं, वे सारे के सारे सर्व सहमति से किए गए हैं।
- अब तक GST काउंसिल की 27 मीटिंग्स हुई हैं।
- वन नेशन वन टैक्स रिफॉर्म्स के लिए अगर मुझे सबसे ज्यादा किसी को क्रेडिट देनी है, तो मैं राज्यों को क्रेडिट देता हूं।
- GST को एक साल पूरा होने वाला है। वन नेशन वन टैक्स देश के लोगों का सपना था, वह आज हकीकत में बदल चुका है।
- मुझे खुशी है कि प्रफेशनल्स, टेक्नोक्रेट्स, इंजीनियरिंग की दुनिया से जुड़े नौवजवानों ने अपने दायरे से बाहर निकलकर किसान के साथ जुड़ना, गांव के साथ जुड़ना, खेत और खलिहान के साथ जुड़ने का रास्ता अपनाया है।
- डॉक्टर मुखर्जी का सपना था कि भारत हर क्षेत्र में औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर हो।
- बहुत कम लोग जानते होंगे कि 1937 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के निमंत्रण पर गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर ने कोलकाता विश्वविद्यालय में कन्वोकेशन को बांग्ला भाषा में संबोधित किया था।
- बहुत कम लोगों को पता होगा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कोलकाता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के वाइस चांसलर थे।
- डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी कई क्षेत्रों से जुड़े रहे, लेकिन जो क्षेत्र उनके सबसे करीब रहे, वे थे एजुकेशन, ऐडमिनिस्ट्रेशन और पार्लियामेंट्री अफेयर्स
- पंजाब से जुड़ा एक और इतिहास है। 2019 में जलियांवाला बाग के उस भयावह घटना के भी 100 साल पूरे हो रहे हैं, जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया था। 13 अप्रैल 1919 का वो काला दिन कौन भूल सकता है
- 2019 में गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश वर्ष मनाया जाएगा। मैं चाहता हूं कि सब लोग उत्साह और उमंग के साथ इससे जुड़ें
- मन की बात के माध्यम से मैं सभी देशवासियों की तरफ से हमारे सभी डॉक्टर साथियों को आगामी 1 जुलाई को आने वाले डॉक्टर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं देता हूं
- हम वो लोग हैं जो स्वभावत: मां को भगवान के रूप में पूजते हैं, क्योंकि मां हमें जीवन देती है। मां हमें जन्म देती है, तो कई बार डॉक्टर हमें पूनर्जन्म देता है
- हम मुसीबत के समय की डॉक्टरों को याद करते हैं, लेकिन डॉक्टर्स डे एक ऐसा दिन है जब देश हमारे डॉक्टर्स की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करता है।
- अहमदाबाद का एक दृश्य दिला को छू लेने वाला था। वहां लगभग 750 दिव्यांग भाई-बहनों ने एक स्थान पर एक साथ योगाभ्यास करके विश्व कीर्तिमान बना डाला।
- वायुसेना के हमारे योद्धाओं ने बीच आसमान में धरती से पंद्रह हजार फीट की ऊंचाई पर योगासन करके सभी को स्तब्ध कर दिया।
- योग सभी सीमाओं को तोड़कर जोड़ने का काम करता है।
- 21 जून को विश्व योग दिवस पर पूरी दुनिया एकजुट नजर आई।
- मुझे यह मैच विशेष कारण से याद रहेगा। भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेते समय अफगानिस्तान की टीम को आमंत्रित किया और दोनों टीमों ने साथ में फोटो ली। स्पोर्ट्समैन शिप क्या होती है, इस एक घटना से महसूस कर सकते हैं।
- अफगानिस्तान का पहला ऐतिहासिक टेस्ट मैच भारत के साथ होना हर भारतीय के लिए गर्व की बात।
मन की बात कार्यक्रम रेडियो के सभी नेटवर्कों, स्थानीय रेडियो स्टेशनों, एफ एम चैनलों और सामुदायिक रेडियो पर प्रसारित किया गया। दूरदर्शन और कुछ निजी टीवी चैनलों पर भी इसका प्रसारण किया जाता है। पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से कई मुद्दों पर बात करते हैं। साथ ही वो लोगों के सुझावों और उनके अनुभवों को भी शामिल करते हैं।
44वें संस्करण में बोले थे पीएम मोदी
इससे पहले 27 मई को पीएम मोदी ने ''मन की बात'' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया था। मन की बात के 44वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पर्यावरण और खेल से लेकर देश की विकास तक की बात की थी।
विकास, एडवेंचर की गोद में जन्म लेता है
इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा था कि अगर हम मानव जाति की विकास यात्रा देखें तो पायेंगे कि किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है। विकास एडवेंचर की गोद में ही जन्म लेता है। कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का इरादा, कुछ असाधारण करने का भाव, इनसे युगों तक, कोटि-कोटि लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है।
2014 में पहली बार प्रसारित हुआ था मन की बात कार्यक्रम
गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को किया गया था। जनवरी 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी पीएम मोदी के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1,534 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16,266 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। चीन के द्वारा बैंक रेट में कटौती के मध्य शक्तिशाली वैश्विक संकेतों के कारण देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (20 मई 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी कि 2.91% की बढ़त के साथ 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 456.80 अंक यानी कि 2.89% ऊपर 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ।
आज निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आ सकने के संकेत दे रहा है। मोमेन्टम इंडिकेटर एमएसीडी तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्सल दिखा रहा है, जो निफ्टी में तेजी का संकेत है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने 9 दिनों के मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है जो निचले स्तरों से पुनः उछाल आने सकने के संकेत दे रहा है।
बैंक निफ्टी 960 अंको की वृद्धि के साथ 34276.40 पर बंद हुआ।इंडिया विक्स में 23.10 अंको यानी 5.94 % की कमी आयी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 हरे बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। सभी क्षेत्र विशेष में तेजी के साथ कारोबार हुआ।मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियलिटी सूचकांक में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी के शेयरों में डॉ रेड्डी, जे एस डब्ल्यू स्टील,नेस्ले,टाटा मोटर्स, टाटा स्टील में सबसे अधिक तेज रही श्री सीमेंट, यू पी एल मात्र दो गिरने वाले शेयर रहे।
निफ्टी ने ओपन बुलिश माराबोजू बनाया है जो आनेवाले सत्र में ऊपर की चाल का संकेत है। पूरे सप्ताह के मध्य निफ्टी 15750-16410 के सीमा में ट्रेड करता रहा है,इन दोनों स्तरों को पार करने पर ही तेजी या मंदी की अगली बड़ी चाल आ सकती है। निफ्टी का सपोर्ट 16000 पर हो सकता है, ऊपर जाने पर तात्कालिक अवरोध 16410 है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33200 एवं अवरोध 34800 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 773 अंक की बढ़त के साथ 53,565 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 240 अंक की तेजी के साथ 16,050 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी के मन की बात, रमजान और बुध्द पूर्णिमा पर दिया शांति का संदेश
दैनिक भास्कर हिंदी: विदर्भ में मानसून ने किया प्रवेश, मौसम विभाग ने की आगमन की घोषणा
दैनिक भास्कर हिंदी: मन की बात में बोले पीएम मोदी- एडवेंचर की गोद में जन्म लेता है ‘ विकास ’
दैनिक भास्कर हिंदी: समाचार पोर्टल और मीडिया वेबसाइट्स के नियमन की कोई योजना नहीं: राज्यवर्धन