India Pakistan Ceasefire: 'शहबाज शरीफ से PM मोदी की तुलना', ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा तो भड़के पवन खेड़ा

शहबाज शरीफ से PM मोदी की तुलना, ट्रंप ने फिर किया भारत-पाक के बीच सीजफायर कराने का दावा तो भड़के पवन खेड़ा
  • ट्रंप के बयान पर गुस्साए कांग्रेस नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने का दावा किया है। इसको लेकर कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भड़क गए हैं। उन्होंने सऊदी अरब में कार्यक्रम के दौरान ट्रंप के भाषण का वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप का ऐसा बयान देना मतलब पाक के पीएम शहबाज शरीफ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुलना करने के बराबर है।

ट्रंप के बयान पर भड़के खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा किअमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर कहा कि मैंने उनके (भारत और पाकिस्तान के) बीच सौदा करने के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया और वे सहमत हो गए। उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप न केवल भारत को पाकिस्तान के साथ जोड़ रहे हैं, बल्कि वह प्रधानमंत्री मोदी की तुलना शहबाज शरीफ से भी कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री को ऐसी तुलना स्वीकार्य है।

ट्रंप का दावा

सऊदी अरब में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जैसा कि मैंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा था, मेरी सबसे बड़ी उम्मीद शांतिदूत बनना और एकता लाना है। मुझे युद्ध पसंद नहीं है। वैसे हमारे पास दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी सेना है। मैंने ऐसा करने के लिए काफी हद तक व्यापार का इस्तेमाल किया और मैंने कहा कि साथियो, चलो। एक सौदा करते हैं। चलो कुछ व्यापार करते हैं।" इस पर कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाई। कार्यक्रम में अरबपति एलन मस्क भी उपस्थित थे। ट्रंप के संबोधन पर सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने भी जमकर सराहना की। ट्रंप ने आगे कहा आइए, परमाणु मिसाइलों का व्यापार न करें। आइए, उन चीजों का व्यापार करें, जिन्हें आप इतनी खूबसूरती से बनाते हैं और दोनों के पास बहुत शक्तिशाली नेता, बहुत मजबूत नेता, अच्छे नेता, स्मार्ट नेता हैं। और यह सब रुक गया। उम्मीद है कि यह ऐसे ही रहेगा, लेकिन यह सब रुक गया।

Created On :   14 May 2025 8:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story