ऑपरेशन सिंदूर: 'Operation Sindoor' के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल, जानें क्या होगा गाड़ी में खास?

Operation Sindoor के बाद बढ़ाई गई एस जयशंकर की सुरक्षा, काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल, जानें क्या होगा गाड़ी में खास?
  • एस जयशंकर की बढ़ाई गई सुरक्षा
  • काफिले में शामिल होगा बुलेटप्रूफ कार
  • ऑपरेशन सिंदूर में विदेश मंत्री ने निभाई अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल की गई है। आपको बता दें कि, विदेश मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाने के लिए काफी अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस ऑपरेशन से जुड़ी जितनी भी बैठक हुई थी उनमें जयशंकर भी शामिल हुए थे।

विदेश मंत्री की कार में यह होगा खास

बुलेटप्रूफ गाड़ियां सुरक्षा के लिए बेहद अहम होती हैं। इस गाड़ियों के कांच काफी मोटे और मजबूत होते हैं जो गोली से भी नहीं टूटते। कांच में लैमिनेशन भी होता है ताकि गोली अंदर न जा सके। बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खास बात यह है कि अगर गाड़ी का टायर पंक्चर होने के बाद भी यह 50 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूर तय कर सकती है।

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ। दहशतगर्दों ने मजहब पूछ कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतार डाला। टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। इसके बाद पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुआ। लोग बस इसी ताक में थे कि कब पाकिस्तान ने इस हमले का बदला लिया जाएगा? इसके बाद पड़ोसी मुल्क को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस एयरस्ट्राइक में 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए। तो कुछ इस तरह भारत ने 22 अप्रैल का बदला 7 मई को ले लिया।

Created On :   14 May 2025 9:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story