BJP Action On Vijay Shah: CM मोहन यादव के मंत्री विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें, BJP ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तजिन टिप्पणी के मामले में लिया ये एक्शन

CM मोहन यादव के मंत्री विजय शाह की बढ़ी मुश्किलें, BJP ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तजिन टिप्पणी के मामले में लिया ये एक्शन
  • मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह का विवादित बयान
  • कर्नल सोफिया कुरैशी के लेकर दिया बयान
  • भाजपा सरकार पर कांग्रेस जमकर हमलावर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह अपने बयान के चलते मुश्किल में आ गए हैं। उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी की है। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने विजय शाह की जमकर आलोचना की। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली।

विजय शाह ने सोफिया कुरैशी पर दिया विवादित बयान

सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने के कुछ ही घंटों बाद विजय शाह को भोपाल बुलाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यालय में उनकी संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के साथ मुलाकात हुई। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आलाकमान ने विजय शाह के प्रति गंभीर असंतोष जताया। इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। सूत्रों का कहना है कि इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नाराजागी जाहिर की है। उन्होंने विजय शाह से कड़े शब्दों में समझाइश भी दी है।

इस मामले पर विवाद बढ़ता देख और पार्टी की नाराजगी के चलते विजय शाह ने सार्वजनिक रूप से मांफी मांगी। उन्होंने कहा, "अगर मेरे बयान से कोई समाज या कर्नल सोफिया कुरैशी आहत हुए हैं तो मैं 10 बार माफी मांगता हूं। कर्नल सोफिया मेरी बहन जैसी हैं। मेरा खुद का परिवार भी सैन्य पृष्ठभूमि से है और हमने भी देश के लिए बलिदान दिया है।

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर विपक्ष ने भाजपा और मुख्यमंत्री मोहन यादव को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, "क्या भाजपा और सरकार मंत्री विजय शाह के बयान से सहमत हैं? अगर नहीं, तो उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. मैं इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगा।"

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा

इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी बयान को "शर्मनाक" बताया। उन्होंने विजय शाह को देश से माफी मांगने की मांग की। उमंग सिंघार ने कहा, "सेना और उसके अफसरों का कोई धर्म नहीं होता। उन्हें हिंदू या मुसलमान के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए। सेना का एकमात्र धर्म 'देश' होता है। भाजपा की भाषा उसकी सोच को उजागर करती है।"

बता दें, मध्यप्रदेश के महू में एक रैली को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "जिन लोगो ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, हमनें उन्हीं कटे फ़टे लोगों को उनकी एक बहन को भेजकर ऐसी तैसी करवा दी।" इसके बाद विजय शाह ने कहा था, "उन्होंने (आतंकियों ने) हमारे हिंदुओं को कपड़े उतार-उतार कर मारा और मोदी जी ने उनकी बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा। मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उन्होंने उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, अब तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।"

कौन हैं सुफिया कुरैशी?

मालूम हो कि, कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन के लिए पूरी टुकड़ी का नेतृत्व किया था। उन्होंने कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में हिस्सा ले चुकी हैं। सोफिया कुरैशी को बहादुरी के लिए कई सम्मान भी मिल चुके हैं।

Created On :   14 May 2025 12:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story