India-Pakistan ceasefire: पाकिस्तान पर भारत का बड़ा एक्शन, हाई कमीशन में तैनात अफसर को तुरंत देश छोड़ने का आदेश, इस वजह से लिया फैसला

- पाकिस्तान पर भारत का बड़ा एक्शन
- पाक उच्चायुक्त के अफसर को भेजा वापस
- ऑफिशियल स्थिति के मुताबिक काम न करने के कारण से किया निष्कासित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर लागू हो गया। इस बीच मंगलवार को भारत ने बड़ा एक्शन लेते हुए पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी ऑफिशियल स्थिति के मुताबिक काम न करने के कारण से निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। भारत ने अधिकारी की गतिविधियों पर नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को एक आपत्तिपत्र भी जारी किया।
भारत ने पाक उच्चायुक्त में काम करने वाली इस अधिकारी को persona non grata घोषित कर दिया है, मतलब उन्हें सरकार भारत में रहने योग्य नहीं मानती है। भारत सरकार ने पाकिस्तान हाई कमीशन के Charged Affaires को इस बारे में Demarche जारी किया गया है। Demarche का मतलब है कि सरकार ने इस मामले पर पाकिस्तान से औपचारिक रूप से विरोध जताया है।
बता दें कि 2 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंधु के तहत पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंप को ताबाह किया और पाकिस्तानी सेना को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर्स पर हमला किया। पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिस पर पाकिस्तान बहुत घमंड करता था।
वहीं, सीजफायर के तीन दिन बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसकी लाख कोशिश के बाद भी भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर आंच तक नहीं आई। पीएम मोदी ने कहा, "आतंक के विरूद्ध भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत जवाब देगा, पक्का जवाब देगा।"
उन्होंने कहा, "हमें दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि यह नया भारत है। यह शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो यह भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलाना भी अच्छी तरह जानता है।" उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है, यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है।"
Created On :   14 May 2025 2:42 AM IST