'मुश्किल काम अगर मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा'

pm narendra Modi second day in Varanasi visit pashu arogya mela
'मुश्किल काम अगर मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा'
'मुश्किल काम अगर मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा'

डिजिटल डेस्क,भोपाल। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को मोदी ने शहर से सटे शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। साथ ही उन्होंने यहां पशु आरोग्य मेले की शुरुआत की। पीएम के साथ राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी के दौरे का छात्रों ने विरोध किया और पीएम की जनसभा में हंगामा किया। बीएचयू के बाहर छात्राएं छेड़छाड़ के विरोध में धरने पर बैठी रहीं।

शहंशाहपुर गांव में ग्रामीणों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी बातें सुनी। इस दौरान पीएम मोदी ने किसानों को किया संबोधित भी किया। किसानों को संबोधित करते हुए पीएम ने उनके लिए डेयरी उद्योग, पशुपालन और पशु मेले जैसे कई मुद्दों पर बात की। एक नजर किसानों की बात पर...

शहंशाहपुर में पीएम मोदी ने किसानों को किया संबोधित

  • मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पशुधन आरोग्य धन मेले की योजना रखने के लिए बधाई दी है।
  • 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुपालन, सॉइल हेल्थ जांच कराना एक तरीका है।
  • गुजरात सरकार और बनास डेयरी की मदद से उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कदम उठाया है उसका स्वागत करता हूं।
  • गुजरात में सहकारी प्रवत्ति के जरिए जो काम हुआ है, उससे किसानों को नई ताकत मिली।
  • हमारे यहां प्रति पशु दुग्ध उत्पानदन कम होता है। अगर हम उत्पादन बढ़ाने में सफल होते हैं तो हमारे किसानों की रुचि बढ़ेगी और नई आर्थिक क्रांति को जन्म मिलेगा।
  • पशु आरोग्य मेले में उन पशुओं की सेवा हो रही है, जिन्हें कभी वोट देने नहीं जाना है।
  • हम पूरे देश में ऐसे मेले लगाएंगे जिससे हमारे किसानों को पशुओं की देखभल करने में मदद मिलेगी।

पीएम मोदी ने कहा कि...

  • जिस काम का बीड़ा उठाया है वह बहुत मुश्किल है, लेकिन मुश्किल काम अगर मोदी नहीं करेगा तो कौन करेगा।
  • हमने ईमादार लोगों के लिए बहुत बड़ी लड़ाई छेड़ी है। ईमानदारी का अभियान एक उत्सव के रूप में पनप रहा है।
  • लोग जीएसटी, आधार के साथ जुड़ रहे हैं। सारे पैसे जनता की भलाई में ही लगाए जाएंगे।
  • केवल काशी में एलईडी बल्ब लगाने से से लोगों के सवा सौ करोड़ रुपये बचेंगे।
  • हमने कूड़े-कचरे के प्रबंधन पर भी बल दिया है। अब इससे बिजली उत्पादन का काम किया जाएगा।
  • घर-घर में बिजली, पानी पहुंचाने की बात हो। इसकी तरफ पहले उदासीनता रही है।
  • अगर मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी बदलती है तो हम जैसा देश बनाना चाहते हैं वैसा बनकर रहेगा।
  • हर गरीब को मिलेगा घर, सीएम योगी ने सूची तैयार कर ली है।
  • 2022 तक देश में कोई बिना छत के नहीं होगा। नए घर बनेंगे तो नए रोजगार भी मिलेंगे।
  • सामान्य रूप से शौचालय शब्द प्रचलित है। लेकिन हमने जिस गांव में टॉइलट की नींव रखी वहां हर शौचालय पर लिखा है "इज्जत घर"।
  • यह हमारा दायित्व है कि हम गरीब से गरीब व्यक्ति को एक छत दें और रहने के लिए एक घर दें।
  • स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है, यह स्वभाव हमारे देश में पनपा नहीं है।
  • सफाई कोई और करेगा, इसी मानसिकता की वजह से स्वच्छता की कमी है।
  • मोदी ने आगे कहा "2022 आजादी का 75वां साल होगा। 2022 तक सभी को आवास का संकल्प पूरा करेंगे।
  • पिछली सरकार को लोगों के घरों में रुचि नहीं थी। मुश्किल से 10,000 लोगों की सूची दे पाए। योगी सरकार ने लाखों लोगों के लिए आवास मांगा। यह फर्क है।

ये भी पढ़े-मोदी ने दिखाई विकास की रफ्तार, कहा- जिसका शिलान्यास करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैं

सीएम योगी क्या बोले ?

  • किसानों की रैली को संबोधित करते हुए सीएम योदी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहली बार पशु आरोग्य मेला का आरंभ हो रहा है और ये पीएम मोदी की प्रेरणा से ही हो सका है। उन्होंने कहा कि इस मेले से किसानों के पशुधन का उपचार और पशुओं की उनकी उन्नत किस्में विकसित की जाएंगी।
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार 9.7 लाख गरीब लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर देने जा रही है. ग्रामील क्षेत्र में हर व्यक्ति को इस योजना के तहक 1.20 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, वहीं शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2.50 लाख आवास योजना के तहत दिए जा रहे हैं। पीएम ने यहां आवास योजना का लाभार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए।

कल कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का किया था शिलान्यास

गौरतलब है कि शुक्रवार को पीएम मोदी ने काशी के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया। 

 

Created On :   23 Sept 2017 11:49 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story