परीक्षा पर चर्चा: पीएम ने बच्चों से की बात, दिए टेंशन फ्री रहने के टिप्स

PM Narendra Modi talk with school children on board exam tension
परीक्षा पर चर्चा: पीएम ने बच्चों से की बात, दिए टेंशन फ्री रहने के टिप्स
परीक्षा पर चर्चा: पीएम ने बच्चों से की बात, दिए टेंशन फ्री रहने के टिप्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं। ऐसे में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा सत्र को दौरान बच्चों से कहा कि अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत दें। अगर भीतर का विद्यार्थी जीवन भर जीता है तो वह जीने की प्रेरणा भी देता है, मुझे अपना दोस्त समझें। उन्होंने इस दौरान को बच्चों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का भी याद दिलाई और कहा कि ठान लें कि हार नहीं मानूंगा। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम ने की परीक्षा पर चर्चा

जानकारी के अनुसार, परिचर्चा के दौरान उन्होंने टाइम मैनेजमेंट के सवाल पर कहा कि आप एक डायरी बनाइए उसपर लिखिए की आपको क्या-क्या करना है। हर दिन हर चीज के बारे में लिखे। बता दें कि इस इस परिचर्चा का शीर्षक "मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी" रखा गया था। एक छात्र ने सवाल पूछा कि अपने साल मेरी बोर्ड की परीक्षा है और आपका लोकसभा चुनाव है, क्या आप तैयार हैं। इस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि आपको पत्रकारिता करनी चाहिए, क्यों कि इतना तोड़ मरोड़कर सवाल एक पत्रकार ही पूछ सकता है। 

पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि वह फेल हुए, लेकिन देश के बड़े वैज्ञानिक बने और देश के राष्ट्रपति बनें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप भी बच्चों पर बहुत प्रेशर मत डालिए, पास होना फेल होना अपनी अपनी क्षमता पर निर्भर करता है। आप इसको सोशल स्टेट मत बनाइए। आप अपने बच्चों की दूसरों के बच्चों से तुलना न करें।

कुछ दिन पहले ही पीएम ने अपने ट्वीट में कहा था कि मेरे युवा दोस्तों, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा। इसमें प्रौद्योगिकी के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे।"


स्कूलों में विशेष इंतजाम

अपर राज्य परियोजना अधिकारी रमसा डॉ. मुकुल सती ने बताया कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय पथरीबाग स्थित लक्ष्मण विद्यालय में स्कूली बच्चों के साथ पीएम का संदेश सुना।  पीएम के इस कार्यक्रम को सुनने के लिए प्रदेश के विद्यालयों में विशेष इंतजाम किए गए। जिसके तहत विद्यालयों में प्रोजेक्टर, टीवी और रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश सुना। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को टिप्स दिया कि परीक्षा के दौरान कैसे तनाव पर कैसे नियंत्रण रखें।

Created On :   16 Feb 2018 8:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story