50वीं मन की बात पर बोले मोदी, जन-जन तक पहुंच रहा भारत का गौरवशाली इतिहास
- 50वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण
- अक्टूबर 2014 में प्रसारित किया गया था पहला एपिसोड
- ऑल इंडिया रेडियो पर किया जा रहा प्रसारण
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम "मन की बात" के 50वें एपिसोड को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयदशमी के मौके पर शुरू हुआ यह सफर 50 एपिसोड तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि मैंने मई 2014 में जब प्रधान-सेवक के रूप में कार्यभार संभाला तो मेरे मन में इच्छा थी कि देश की एकता, भव्य इतिहास, उसका शौर्यकी बातें जन तक पहुंचाना। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का प्रसारण आल इंडिया रेडियो पर किया जा रहा है।
बता दें कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के एक महीने बाद ही मन की बात रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। कार्यक्रम का पहला एपिसोड अक्टूबर 2014 को प्रसारित किया गया था। पीएम मोदी ने सबसे पहले खादी उत्पादों का उपयोग ज्यादा करने की अपील की थी, जिसके बाद खादी की बिक्री में 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई थी। नवंबर के पहले 28 अक्टूबर मन की बात के 49वें एपिसोड का प्रसारण किया गया था।
Prime Minister Narendra Modi will be addressing the 50th edition of Mann Ki Baat radio programme
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/7jsJM18Jik pic.twitter.com/42srtReYGA
Created On :   25 Nov 2018 9:07 AM IST