शरद पवार की बेटी को कैबिनेट मिनिस्टर बनाना चाहते थे मोदी: सामना

डिजिटल डेस्क,मुबंई। महाराष्ट्र के राजनीतिक दल शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना से एक बार फिर भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर निशाना लगाया है। इस बार रविवार को प्रकाशित हुए सामना में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के एक आर्टिकल ने खलबली मचा दी है। इस आर्टिकल के जरिए शिवसेना ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी कैबिनेट में एनसीपी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देना चाहते थे।
संजय राउत ने इस लेख में कहा कि उनकी और एनसीपी चीफ शरद पवार की कुछ दिनों पहले मुलाकात हुई थी जिसमें संजय राउत ने पवार से एनडीए में शामिल होने की बात कही तो पवार ने बताया कि एनसीपी और उनके बारे में अफवाह उड़ाई जा रही है। राउत ने यह भी कहा कि इस दौरान पवार ने उनकी और मोदी की एक मुलाकात का भी जिक्र किया जिसमें मोदी ने पवार से कहा था कि वे अपनी कैबिनेट में सुप्रिया सुले को देखना चाहते थे।
सामना के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस एनसीपी चीफ शरद पवार के साथ एक समारोह में मौजूद थे जो कि पुणे में आयोजित किया गया था। सामना में कहा गया कि भाजपा अन्य दलों की तरह एनसीपी को भी एनडीए में शामिल करने के लिए अपने जाल में फंसा रही है। भाजपा और सभी विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए राउत ने यह भी कहा कि बीजेपी सभी पार्टियों को अपने साथ लेकर एक नई कांग्रेस के तौर पर उभर रही है।
बता दें कि शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिए कई बार भाजपा और मोदी पर हमला कर चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही सामना में मोदी के नए मंत्रिमंडल पर सवाल खड़ा किया था जिसमें कहा गया था कि "मोदी सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए लेकिन मंत्रिमंडल में प्रयोग अब भी जारी हैं। लोग अब भी अच्छे दिनों के चमत्कार की राह देख रहे हैं।"
Created On :   11 Sept 2017 11:31 AM IST