CS से बदसलूकी : फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार, केजरीवाल से पूछताछ संभव
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट के मामले में सीएम केजरीवाल के घर से चार डीवीआर जब्त की थी, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था। इसकी जांच रिपोर्ट सोमवार तक आने की उम्मीद है। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
गौरतलब है कि 21 फरवरी की रात को सीएम केजरीवाल के घर पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश हुई कथित मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आप विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया जा चुका है। जो 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में पुलिस ने सीएम हाउस से सीसीटीवी फुटेज और डीवीआर जब्त की है। इनकी फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद वहां मौजूद अन्य विधायकों से भी पूछताछ होगी। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर रिपोर्ट सौंप दी है।
केजरीवाल-सिसौदिया पर भी नजर
वहीं दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया से भी पूछताछ की तैयारी कर रखी है। सोमवार को आने वाली फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। रिपोर्ट में अगर सबूतों से छेड़छाड़ की बात सामने आती है तो पुलिस इनसे पूछताछ करेगी।
ये विधायक होंगे रडार पर
वहीं बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मौके पर जनकपुरी के पूर्व विधायक राजेश ऋषि, वजीरपुर के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता, किराड़ी के विधायक ऋतुराज गोविंद, कस्तूरबा नगर के पूर्व विधायक मदन लाल, जंगपुरा के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, संगम विहार के विधायक दिनेश मोहनिया और बुराड़ी के पूर्व विधायक संजीव झा के भी मौजूद होने का पता चला है। रिपोर्ट आने के बाद इनसे पूछताछ हो सकती है।
क्या है पूरा मामला ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम हाउस में एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में आप विधायकों के साथ-साथ चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश भी शामिल हुए थे। इस दौरान आप के दो विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी की। चीफ सेक्रेटरी को थप्पड़ मारा, धक्का-मुक्की की और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, आप विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी की कॉलर पकड़ी और उन्हें धक्का भी दिया। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल भी वहां मौजूद थे और ये सब सीएम हाउस में ही हुआ। इसके बाद चीफ सेक्रेटरी ने शिकायत दर्ज कराई थी।
Created On :   25 Feb 2018 11:50 AM IST