जज लोया मामला : पुलिस ने कलेक्ट की रजिस्टर की जेराॅक्स कॉपी

police collect Jaracax copy of register in judge loya death case
जज लोया मामला : पुलिस ने कलेक्ट की रजिस्टर की जेराॅक्स कॉपी
जज लोया मामला : पुलिस ने कलेक्ट की रजिस्टर की जेराॅक्स कॉपी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर पुलिस ने भले ही CBI कोर्ट के जज ब्रिजमोहन लोया मृत्यु प्रकरण की जांच फाइल को बंद कर दिया है, लेकिन मामले की गुत्थी अभी सुलझी नहीं है ।  रविवार को सदर थाने के 5 कर्मचारी रविभवन पहुंचकर गेस्ट रजिस्टर की जेराक्स कापी कलेक्ट करने की जानकारी है । सूत्रों के अनुसार पुलिस दल के साथ थानेदार सुनील बोंडे भी मौजूद थे। पुलिस दल ने रविभवन के आगंतुक रजिस्टर की जेरॉक्स कॉपी हासिल की। कहा जा रहा है कि सदर पुलिस के पास उस समय की आगंतुक रजिस्टर की कॉपी नहीं होने के कारण पुलिस ने जेरॉक्स कॉपी हासिल की है। इस बात की पुष्टि सहपुलिस आयुक्त शिवाजी बोडखे ने की। 

तत्कालीन थानेदार की भूमिका पर भी संदेह
उन्होंने कहा कि न्यायाधीश लोया प्रकरण की कोई नई जांच शुरू नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो  सदर पुलिस के पास रविभवन के आगंतुक रजिस्टर की उस समय की कॉपी मौजूद नहीं थी, इसलिए पुलिस ने उस समय के आगंतुक रजिस्टर की जेरॉक्स कॉपी लेने रविभवन में रविवार को गई थी। इस बात के लिए सदर थाने के तत्कालीन पुलिस निरीक्षक की भूमिका पर सवाल खड़े हो सकते हैं। रविवार को सदर थाने की पुलिस रविभवन में शाम करीब 5 बजे दाखिल हुई। पुलिस ने रविभवन के स्वागत कक्ष के कर्मचारी से पुराने आगंतुक रजिस्टर की जेरॉक्स कॉपी ली। पुलिस ने उस समय के आगंतुक रजिस्टर के जेरॉक्स के कॉपी ली, जिस समय न्यायाधीश लोया रविभवन में ठहरे हुए थे। इस आगंतुक रजिस्टर की कॉपी को सरकारी वकील ने मांग की थी, जिसके चलते पुलिस ने उस कॉपी को हासिल की है।

2 फरवरी को होगी सुनवाई
लोया की मृत्यु प्रकरण की उच्चतम न्यायालय में चार याचिका दाखिल की गई है। इन चारों याचिका की 2 फरवरी 2018 को एक साथ सुनवाई होने वाली है। 1 दिसंबर 2014 को तडके न्यायाधीश लोया के सीने में असहनीय दर्द होने पर अस्पताल ले जाया गया। लोया की मृत्यु को लेकर उनकी बहन ने संदेह जताया था। उसके बाद इस प्रकरण को लेकर कई तरह की चर्चाएं होने लगीं। लोया, अमित शाह से संबंधित सोहराबुद्दीन प्रकरण की सुनवाई कर रहे थे। न्यायाधीश लोया नागपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसके लिए रविभवन में 5 कॉटेज बुक किए गए थे। लोया रविभवन में रुके की नहीं, इसका आगंतुक रजिस्टर में पंजीयन है या नहीं इस पर वहां का कोई अधिकारी-कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है। 
सोमवार को इस मामले में रविभवन के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सदर पुलिस आई थी। पुलिस ने उन पांचों कॉटेज काे देखने और आगंतुक रजिस्टर की झेरॉक्स लेने के बाद वापस लौट गई। रविभवन के अलावा पुलिस ने अन्य कुछ स्थानों पर दबिश दी है।  
 

Created On :   30 Jan 2018 1:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story