विकास दुबे की पत्नी और बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में
- विकास दुबे की पत्नी और बेटे को पुलिस ने लिया हिरासत में
लखनऊ, 9 जुलाई (आईएएनएस)। कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की सुबह उज्जैन में गिरफ्तारी के बाद शाम को उसकी पत्नी और बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पत्नी ऋचा और बेटे को पुलिस ने लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके से उठाया है और इन्हें पूछताछ के लिए किसी अज्ञात जगह पर ले गई है। इसके साथ ही विकास के नौकर को महेश को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, पुलिस विकास की पत्नी, बेटे व नौकर महेश को कानपुर ले जाने की तैयारी कर रही है। तीनों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि ऋचा विकास दुबे का समर्थन करके उसके अपराध में सहयोगी थी और यहां तक कि वह उसे लॉजिस्टिक सपोर्ट भी मुहैया कराती थी।
वह घटना के बाद से लापता हो गई थी।
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि कानपुर में पूछताछ के दौरान उसका सामना विकास से करवाया जाएगा।
इससे पहले एसटीएफ कृष्णानगर गई थी, लेकिन वह ऋचा और उसके बेटे को ढूंढ नहीं पाई थी। हालांकि गुरुवार को एसटीएफ के अधिकारियों ने मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन पड़ासियों ने बताया कि दोनों को पुलिस उठा कर ले गई।
इस बीच मीडिया सेल कानपुर पुलिस का कहना है ऋचा से घटना के संबंध में तथ्यों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।
Created On :   9 July 2020 11:00 PM IST