अलीगढ़ में विधायक संग घटना के बाद पुलिस अफसर निलंबित
By - Bhaskar Hindi |12 Aug 2020 11:30 PM IST
अलीगढ़ में विधायक संग घटना के बाद पुलिस अफसर निलंबित
लखनऊ, 12 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को गोंडा पुलिस थाने के अधिकारी अनुज कुमार सैनी को निलंबित कर दिया है, जो भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी के साथ कथित तौर पर झगड़े में शामिल थे।
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा का भी तबादला हो गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईजी जोन को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।
घटना के बाद, लगभग आधा दर्जन भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं, जिन्होंने कथित तौर पर सहयोगी के साथ दुर्व्यवहार किया है।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   12 Aug 2020 11:30 PM IST
Next Story