सैनिक स्कूल की तरह उप्र में संचालित होगा पुलिस स्कूल

Police school will be operated in Uttar Pradesh like Sainik School
सैनिक स्कूल की तरह उप्र में संचालित होगा पुलिस स्कूल
सैनिक स्कूल की तरह उप्र में संचालित होगा पुलिस स्कूल

लखनऊ , 14 दिसंबर (आईएएनएस)। पुलिस में जाने वाले छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश में पुलिस स्कूल खोले जाने की तैयारी हो रही है। इसका संचालन सैनिक स्कूल की तरह ही किया जाएगा। सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इसमें नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 से पढ़ाई शुरू होगी। इस इंटरमीडिएट स्कूल में विद्यार्थियों को पुलिस सेवा के लिए तैयार किया जाएगा। पाठ्यक्रम भी उसी के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया, इस प्रकार का स्कूल गुजरात में संचालित हो रहा है। ठीक उसी प्रकार यहां भी खोला जाएगा। इसके माध्यम से कानून व्यवस्था में जो चुनौतियां आने वाले दिनों में बढ़ी हैं, उससे निपटा जाएगा। ऐसे विद्यार्थी जो पुलिस सेवा में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वह इस इंटरमीडिएट स्कूल में पढ़ाई कर सकेंगे।

उन्होंने बताया, पुलिस सेवा में विभिन्न पदों पर जाने के लिए विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दौड़, ऊंची कूद इत्यादि की तैयारी करवाई जाएगी। पुलिस सेवा में जाने के लिए किस तरह का व्यवहार होना चाहिए, इसके लिए भी छात्रों को तैयार किया जाएगा।

स्कूल के निर्माण के लिए चार सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया गया है। इसमें पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा, लखनऊ मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी और लखनऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह को शामिल किया गया है।

स्कूल की स्थापना के संबंध में यह कमेटी एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद ही स्कूल संचालन की सारी गतिविधियां तय होंगी।

Created On :   14 Dec 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story