लखनऊ: विवेक का अंतिम संस्कार, सीएम योगी कर सकते हैं परिजनों से मुलाकात

police shoot dead case: Vivek tiwaris funeral in Lucknow uttar pradesh
लखनऊ: विवेक का अंतिम संस्कार, सीएम योगी कर सकते हैं परिजनों से मुलाकात
लखनऊ: विवेक का अंतिम संस्कार, सीएम योगी कर सकते हैं परिजनों से मुलाकात
हाईलाइट
  • कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और राज्यमंत्री आशुतोष टंडन मिलने पहुंचे
  • जिलाधिकारी ने लिखित में दिया
  • नगर निगम में नौकरी और 25 लाख मिलेंगे
  • लखनऊ के भैंसाकुंड में हुआ विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक तिवारी का रविवार सुबह 9 बजे बैकुंठधाम में अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले भैंसाकुंड पहुंचकर यूपी सरकार के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने विवेक के परिजनों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विवेक के परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पुलिस विभाग में नौकरी और 1 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी।

 

 

कल्पना ने कहा था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वो विवेक का अंतिम संस्कार नहीं करेंगी। लखनऊ के जिलाधिकारी कौशल राज ने विवेक के परिवार में से 1 सदस्य को नगर निगम में नौकरी और 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का लिखित आश्वासन दिया है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने लखनऊ के पुलिस महानिरीक्षक सुजीत पांडे के निर्देशन में एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित की है। एसपी ग्रामीण और एसपी अपराध को इसका सदस्य बनाया गया है, जबकि मृतक विवेक का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

 

सिर में गोली लगने से हुई थी विवेक की मौत
लखनऊ के गौमतीनगर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियान रात  पुलिस ने एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी को संदिग्ध समझकर गोली मार दी थी, उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि युवक की मौत सिर में गोली लगने से हुई थी। काफी देर तक मामले को छुपाने की कोशिश करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया था। लखनऊ पुलिस के एडीजी ने पहले विवेक के चरित्र पर सवाल उठाए, लेकिन बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी। विवेक की पत्नी कल्पना तिवारी ने कहा कि वो सना को छोड़ने रात में निकले थे।

Created On :   30 Sept 2018 9:52 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story