हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की रैली को पुलिस ने रोका
- हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों की रैली को पुलिस ने रोका
हैदराबाद, 26 जनवरी (आईएएनएस)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के समूह द्वारा संविधान बचाओ रैली निकालने की कोशिश को पुलिस ने विफल कर दिया।
पुलिस ने रैली को विश्वविद्यालय के प्रमुख द्वार पर ही रोक दिया। इस रैली का आयोजन विश्वविद्यालय के पास मस्जिद बांदा स्थित अंबेडकर की मूर्ति तक किया जाना था।
रैली का आह्वान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ द्वारा संविधान बचाओ, मनु को हराओ नारे के साथ किया गया।
हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और अंबेडकर के पोस्टर पकड़े छात्रों ने रैली की शुरुआत विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर से ही की।
हालांकि साइबराबाद पुलिस ने उन्हें प्रमुख द्वार पर यह कहते हुए रोक दिया कि इस रैली के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है।
इस दौरान तेलांगना पुलिस वापस जाओ, इंकलाब जिंदाबाद, मनुवाद हो बर्बाद और छात्र एकता अमर रहे जैसे नारे लगे।
पुलिसकर्मियों ने तब छात्रों को हिरासत में ले लिया और पुलिस वाहन में वहां से ले गए।
Created On :   26 Jan 2020 5:31 PM IST