राजनीतिक दलों को कॉर्पोरेट्स से मिलने वाला चंदा घटा

Political parties lose money from corporates donation adr report
राजनीतिक दलों को कॉर्पोरेट्स से मिलने वाला चंदा घटा
राजनीतिक दलों को कॉर्पोरेट्स से मिलने वाला चंदा घटा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल 2015 में देश के सिर्फ 3 राजनीतिक दलों, बीजेपी, कांग्रेस और JD (U) को कॉर्पोरेट कंपनियों से रजिस्टर्ड ट्रस्ट के जरिए चंदा मिला। इनमें भी केवल दो इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 49.5 करोड़ का चंदा दिया, जबकि आईटी विभाग के पास कुल 18 कॉर्पोरेट इलेक्टोरल ट्रस्ट्स के नाम दर्ज हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि इलेक्टोरल ट्रस्ट को मिले 49.5 करोड़ में से 99 परसेंट से ज्यादा रकम विभिन्न राजनीतिक दलों को बांट दी गई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2015 से पहले राजनीतिक दलों को मिले 177 करोड़ से ज्यादा की रकम के मुकाबले यह राशि कम है।

किस इलेक्टोरल ट्रस्ट ने कितना चंदा दिया

  • सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 47 करोड़ रुपए
  • समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने 2.52 करोड़ रुपए दिए
  • 2015 में 12 इलेक्टोरल ट्रस्ट को कोई डोनेशन नहीं मिला
  • बाकी दो इलेक्टोरल ट्रस्ट ने अपनी रिपोर्ट नहीं दी

किसको मिला चंदा

  • सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट ने केवल बीजेपी को 45 करोड़ रुपए का चंदा दिया
  • इसी ट्रस्ट ने कांग्रेस को 2 करोड़ रुपए का चंदा दिया
  • समाज इलेक्टोरल ट्रस्ट ने JD (U) को 1.5 करोड़ और बीजेपी को 1 करोड़ रुपए का चंदा दिया
  • सत्या इलेक्टोरल ट्रस्ट के लिए चंदा जुटाने में जेएसडब्लू स्टील का बड़ा हाथ रहा, जिसने 25 करोड़ रुपए दिए।
  • टॉरेंट फार्मा और टॉरेंट पावर ने कुल 31.28 करोड़ रुपए दिए

 

Created On :   29 Aug 2017 9:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story