- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Politics on bulldozers fixed the mobilization of voters in Gujarat!
गुजरात : बुलडोजर पर राजनीति से गुजरात में मतदाताओं की लामबंदी तय!

हाईलाइट
- शोभायात्रा पर हमला
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने राज्य के कुछ हिस्सों में बुलडोजर की राजनीति शुरू कर दी है और इसे लेकर राजनीतिक विश्लेषकों की राय बंटी हुई है।
कुछ विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा को इसका राजनीतिक लाभ होगा तो कुछ का कहना है कि यह कदम दोधारी तलवार की तरह है। उनके अनुसार, मुस्लिमों के साथ गरीब और मध्यमवर्गीय हिंदुओं को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
भाजपा की सोच है कि उसके इस कदम से बहुत ही कम संख्या में हिंदू प्रभावित होंगे और इसी कारण उनकी कम संख्याबल का असर चुनाव पर भी कम ही पड़ेगा। रामनवमी के त्योहार के अवसर पर राज्य के कई हिस्सों में निकाली गई शोभायात्राओं के दौरान हिंदुओं को निशाना बनाया गया और उन पर पथराव किया गया। सरकार ने पथराव करने वाले लोगों के अवैध निर्माण को तत्काल ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी। मध्यप्रदेश की राह पर चलते हुये गुजरात सरकार ने खंभात शहर में पहली बार अवैध निर्माण ध्वस्त करने के लिये जेसीबी का इस्तेमाल किया और एक बूचड़खाने को ढहा दिया।
इसके बाद हिम्मतनगर, मोदासा, कादी, बोताद जैसे शहरों तथा अहमदाबाद, सूरत और राज्य के अन्य हिस्सों में भी बुलडोजर से अवैध निर्माण गिराये गये। विश्व हिंदू परिषद के रणछोड़ भारवाड ने कहा कि हर क्रिया की विपरीत प्रतिक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि अगर असामाजिक और देशद्रोही तत्वों ने रामनवमी की शोभायात्रा पर हमला नहीं किया होता तो उन्हें सरकार की कार्रवाई का खामियाजा नहीं भुगतना पड़ता।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रवक्ता नीरज वघेला ने कहा कि ये अवैध निर्माण देश विरोधी गतिविधियों का अड्डा बन गये हैं। हिंदू समुदाय और देश की अखंडता की रक्षा के लिये इन्हें ध्वस्त करना जरूरी है। वघेला ने कहा कि सरकार की कार्रवाई को राजनीति या चुनावी लाभ के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिये और न ही इस कार्रवाई के समय को लेकर सवाल खड़े करने चाहिये। महत्वपूर्ण यह है कि देश विरोधी तत्वों को सबक सीखाया जाये।
उन्होंने कहा कि राज्य में रोहिंग्या और बंगलादेशी बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे हैं और ये लोग देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हैं। इनकी बड़ी आबादी अहमदाबाद के चंडोला लेक इलाके में रह रही है और राज्य की पुलिस को इनकी पहचान करनी चाहिये तथा इन्हें वापस बंगलादेश भेजा जाना चाहिये। अगर वघेला की बात मानी जाये तो सिर्फ मुस्लिमों के अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये हैं लेकिन वास्तव में बुलडोजर हिंदुओं के निर्माण पर भी चला है। ऐसे ही एक पीड़ित हैं पराग पटेल, जिनका अहमदाबाद के बाहरी इलाके में बना आइसक्रीम पार्लर ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से समय की मांग की लेकिन उनकी गुहार को नहीं सुना गया।
पराग ही सिर्फ इस बुलडोजर राजनीति के शिकार हों ऐसा नहीं है। मेहसाणा जिले के कादी शहर में गत चार दिनों में 550 प्रॉपर्टी ध्वस्त कर दी गई। यह कार्रवाई सड़क पर अतिक्रमण को हटाने के लिये की गई। कारोबारियों ने समय की मांग की लेकिन बुलडोजर यथावत चलता रहा। इस अभियान के पीड़ित भी अधिकतर हिंदू ही थे। अहमदाबाद में ही रानिप इलाके के बकरा मंडी में 280 प्रॉपर्टी पर भी तलवार लटक रही है। मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं वकील शमशाद पठान ने कहा कि इनमें से 100 प्रॉपर्टी दलितों, ठाकुर और देवीपूजक हिंदुओं के हैं। यहां मुस्लिमों की भी प्रॉपर्टी है।
पठान ने कहा कि अगर सरकार अवैध निर्माण को गिरा रही है तो मानवाधिकार तथा सामाजिक कार्यकर्ता उनका ही साथ देंगे। हालांकि, यहां सरकार अतिक्रमण हटाने की आड़ में गरीबों और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को सड़क पर ला रही या उनकी आजीविका छीन रही है। भाजपा शायद एक ऐसा भारत बनाना चाहती है, जहां कोई गरीब न हो और कोई निम्न मध्यम वर्ग का न हो। उन्होंने कहा कि भाजपा को इसका लाभ होगा क्योंकि वह यह प्रचारित कर रही है कि सिर्फ मुस्लिमों की प्रॉपर्टी को निशाना बनाया जा रहा है और मध्यम वर्ग तथा उच्च मध्यम वर्ग इसका स्वागत करता है।
राज्य सरकार का कहना है कि वह अवैध निर्माण को ढाह रही है लेकिन यहां लोगों को तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को अतिक्रमण से सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिये संघर्ष करना पड़ता है। चंदूजी दरबार ऐसे ही कार्यकर्ता हैं। उन्होंने अभी हाल ही में वीरमगाम मामलातदार कार्यालय के बाहर धरना दिया। वह 2019 से ही इसके लिये संघर्ष कर रहे हैं कि रेलवे स्टेशन तथा रोकड़िया हनुमान मंदिर के पास सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाये। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई।
तत्कालीन राजस्व मंत्री कौशिक पटेल ने 2021 में कहा था कि अतिक्रमण और जमीन कब्जा करने के 345 मामले दर्ज किये गये थे। इनका बाजार मूल्य 730 करोड़ रुपये था। राजस्व विभाग ने कहा कि आपराधिक जांच शुरू होने के अलावा सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त करने की कोई खबर नहीं आई है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि इस बुलडोजर राजनीति का मुख्य लक्ष्य मतदातओं को लामबंद करना है लेकिन राज्य में इस बार यह नीति काम नहीं करेगी। जनता अब समझ गई है कि भाजपा बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुख्य मुद्दों से उनका ध्यान भटकाने के लिये ऐसा कर रही है।
राजनीतिक विश्लेषक एवं अर्थशास्त्री हेमंत शाह ने कहा कि सरकार की कार्रवाई अवैध है। उन्होंने कहा कि जब सरकार इम्पैक्ट फी कानून लागू की हुई है तो वह अवैध निर्माण को ध्वस्त कैसे कर सकती है। उन्होंने बताया कि इम्पैक्ट फी कानून के तहत अवैध निर्माण पर फीस वसूली जाती है, जिससे वह निर्माण वैध हो जाता है। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ मुस्लिमों की प्रॉपर्टी को निशाना बना रही है। इससे उन्हें आने वाले चुनाव में लाभ हो लेकिन यह लाभ कितना होगा, यह बहुत बड़ा सवाल है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
क्लोजिंग बेल: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16300 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (27 मई 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 632 अंक यानी कि 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182.83 अंक यानी कि 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16352.45 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 518.40 अंकों की बढ़त के साथ 35613.30 पर सत्र की समाप्ति दी। आयल गैस तथा मेटल में अतिरिक्त सभी क्षेत्र विशेष में तेजी रही, मिड कैप एवं स्माल कैप सूचकांक 1 प्रतिशत बढ़े। निफ्टी के शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ,टेक महिंद्रा, विप्रो, हीरो मोटर में सर्वाधिक तेजी रही जबकि ओएनजीसी ,एनटीपीसी, भारतीटेली, पावरग्रिड, टाटास्टील सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने दैनिक आधार के चार्ट पर हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न की पुष्टि की है जो तेजी के रुख के बने रहने का संकेत देता है। निफ्टी एसेंडिंग ट्राइंगल फॉर्मेशन में ट्रेडिंग कर रहा है, इसके ऊपरी बैंड को पार करने पर और भी तेजी देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी 15750-16410 के रेंज में भी घूम रहा है, अभी रेसिस्टेंट के निकट है, इसको पार करने पर नई खरीदारी आ सकती है।
निफ्टी ने 21 ऑवरली मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है, ये भी तेजी का संकेत है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र से एक वापसी की है, जो बजार में तेजी दर्शाता है।निफ्टी का शक्तिशाली सपोर्ट 15900 पर है, तेजी की स्थिति में 16410 पर निकट अवधि में अवरोध है।
बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा अवरोध 36000 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 54,695 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी कि 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर खुला।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
बुलडोजर मुद्दा: राजस्थान में बुलडोजर की लहर पर बीजेपी की सवारी
बुलडोजर मुद्दा: कैसे शुरू हुई बुलडोजर राजनीति, यूपी में गलत करने वालों के खिलाफ न्याय के प्रतीक के रूप में उभरा
बुलडोजर मुद्दा: यूपी के बाद बीजेपी को बुलडोजर में दिख रहा चुनावी जीत का टिकट
कांग्रेस चिंतन शिविर : पी चिदम्बरम ने आर्थिक मामले पर मोदी सरकार को घेरा
पाकिस्तान : सत्ता प्रतिष्ठान के लोग मुझे कॉल कर रहे हैं, लेकिन मैंने उनके नंबर ब्लॉक कर दिए हैं : इमरान